Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

उज्जैन के शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल में आशाराम बापू करवा रहा पंचकर्म: जमानत मिलने के बाद पहुंचा उज्जैन

उज्जैन ||  नाबालिग बच्ची और महिला से रेप केस में सजा काट रहा आसाराम इंदौर में एक दिन रुकने के बाद सोमवार को फिर उज्जैन लौट आया। आशाराम के द्वारा  उज्जैन के शासकीय  आयुर्वेदिक अस्पताल में पंचकर्म  करवाया जा रहा है । शनिवार को जब आशाराम अस्पताल पहुंचा था तो उसके साथ पुलिस का साया भी साथ था , पुलिस घेरे में आशाराम शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल पंचकर्म करवाने के लिए जब पहुंचा था तब उसका एक वीडियो भी वह मोजूद किसी आम व्यक्ति के द्वारा  बना लिया गया था जिसमे आशाराम पुलिस कस्टडी में अस्पताल में आते जाते नजर आ रहा है , आशाराम व्हील चेयर पर बैठ कर अस्पताल के अन्दर जाता दिख रहा है |

बताया जा रहा है कि आयुर्वेदिक अस्पताल की टीम मंगलवार को आश्रम जाकर आसाराम का इलाज करेंगी। दरअसल, आसाराम के पैरो में दिक्कत होने की वजह के चलने उसे चलने फिरने में  दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इसी वजह से वो पंचकर्म सहित अन्य इलाज आयुर्वेदिक अस्पताल से करवा रहा है।

आयुर्वेदिक चिकित्सा पंचकर्म के कई फ़ायदे हैं: 
  • शरीर से टॉक्सिन निकालकर रोगों से मुक्ति मिलती है.
  • पाचन क्रिया सुधरती है और मेटाबॉलिज़्म बेहतर होता है.
  • इम्यूनिटी मज़बूत होती है.
  • वज़न घटाने में मदद मिलती है.
  • मानसिक तनाव, डिप्रेशन, और चिंता कम होती है.
  • त्वचा निखरती है और त्वचा रोग दूर होते हैं.
  • जोड़ों के दर्द, गठिया, और हड्डियों से जुड़ी समस्याओं में राहत मिलती है.
  • शरीर और मन को आराम मिलता है.
  • बढ़ती उम्र को रोका जा सकता है.
  • शरीर और दिमाग से विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं.
कोर्ट से जमानत के बाद पहले इंदौर पहुंचा था

कोर्ट से मिली जमानत के बाद आसाराम इंदौर पहुंचा था। यहां प्रवचन करने का वीडियो वायरल होने के बाद बीते हफ्ते से उज्जैन के मंगलनाथ रोड स्थित आश्रम में रह रहा है।

यहां आसाराम के पहुंचने की खबर मिलने के बाद देश से उनके अनुयायी आश्रम पहुंचने लगे है। आसाराम से मिलने की चाह में आश्रम में रोजाना एक हजार से ज्यादा लोग जुट रहे हैं। आसाराम का इंदौर में वीडियो वायरल होने के बाद उज्जैन के आश्रम में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। आसाराम के सेवक आश्रम में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की जांच कर रहे है।

कौन है आशाराम बापू 

आसाराम बापू एक आध्यात्मिक गुरु और स्वयंभू संत हैं. उनका जन्म 17 अप्रैल, 1941 को नवाबशाह ज़िले, सिंध प्रांत में हुआ था. उनके भक्त उन्हें बापू के नाम से भी बुलाते हैं. आसाराम के ख़िलाफ़ कई कानूनी मामले चल रहे हैं. 

आसाराम बापू से जुड़ी कुछ खास बातेंः

आसाराम बापू के प्रवचनों में सबके अंदर एक सच्चिदानंद ईश्वर के अस्तित्व का उपदेश दिया जाता है. 

आसाराम बापू के करोड़ों शिष्य हैं. 

आसाराम बापू के 400 से ज़्यादा आश्रम हैं. 

आसाराम बापू की गुरु परंपरा भगवान नारायण से शुरू होती है. 

आसाराम बापू के ख़िलाफ़ अवैध अतिक्रमण और एक गवाह से छेड़छाड़ के संबंध में भी कई कानूनी कार्रवाई शुरू की गई हैं. 

आसाराम बापू को जोधपुर की अदालत ने नाबालिग लड़की के बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई थी. 

आसाराम बापू को गुजरात की सेशन कोर्ट ने शिष्या के साथ दुष्कर्म करने और उसे बंधक बनाने के मामले में दोषी माना था. 

Related posts

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रॉबिन जिंदल पर इंदौर में दुष्कर्म का मामला दर्ज

jansamvadexpress

ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर की दो दिवसीय भारत यात्रा

jansamvadexpress

भेरूगढ़ जेल गबन कांड को लेकर एडीजी जेल उज्जैन पहुंचे , सेन्ट्रल जेल का किया निरीक्षण कहा जिनके पैसे गए उनकी भर पाई करेगा शासन

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token