Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यशिक्षा

उज्जैन के सरकारी स्कुल में बच्चो से करवाई शोचालय साफ़ , विडिओ आया सामने

उज्जैन | उज्जैन के एक शासकीय स्कूल में बच्चों से शोचालय और नाली साफ करवाने का मामला सामने आया है उक्त घटना का एक विडिओ भी सामने आय , विडिओ सामने आने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मामला शनिवार का बताया जा रहा है। विडिओ में स्कुल के ही बच्चे स्कुल परिसर में बनी शोचालय की गंदगी साफ करते नजर आ रहे हैं। इस पुरे मामले में शासकीय स्कुल के शिक्षक का कहना है कि बच्चे शोचालय की सफाई नहीं कर रहे थे बल्कि मिट्‌टी हटा रहे थे।

मामला उज्जैन जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर झारड़ा के ग्राम पांडलिया का है। यह का विडिओ यहां के शासकीय प्राथमिक विद्यालय का है। आरोप है कि स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी कुछ छात्रों से शोचालय और इससे लगी नाली को साफ करवा रहे थे।

स्कूल के पास से बाइक से गुजर रहे लोगों ने इसका विडिओ बना लिया। उन्हें देख शिक्षक और कर्मचारी ने सफाई बंद करा दी। इसके बाद खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। सफाई कर रहे छात्र पास ही बने हौज पर हाथ धोने चले गए। बाइक सवारों के पूछताछ करने पर चौथी क्लास के छात्र ने डरते हुए साफ करने की बात भी कबूली।

शिक्षक और कर्मचारी बोले- हम सभी मिलकर मिट्‌टी हटा रहे थे
सफाई का विडिओ सामने आने के बाद सहायक जिला शिक्षा अधिकारी गिरीश तिवारी ने मौके पर बी आर सी कैलाश दंडोतिया को जांच के लिए भेजा । शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक और कर्मचारी से मोबाइल पर बात की । अपनी सफाई में शिक्षक और कर्मचारी ने बताया कि स्कूल परिसर में मिट्टी जम गई थी। कर्मचारी और छात्र सभी मिलकर मिट्टी हटा रहे थे।

शिक्षा अधिकारी गिरीश तिवारी का कहना है कि उन्हें ऐसी सूचना मिली की टॉयलेट तो साफ नहीं करा रहे थे, वहां से एक नाली निकली है, इसे ही साफ कराया जा रहा था। हालांकि, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

पौधारोपण का संकल्प दिलवाया – ग्राम योग यात्रा के दौरान योग संवाद सभा

jansamvadexpress

18 और 19 को राष्ट्रपति का उज्जैन इंदौर आगमन : महाकाल दर्शन करेंगी राष्ट्रपति

jansamvadexpress

महाकाल मंदिर परिसर में हुआ होलिका दहन , देश में सबसे पहले महाकाल मंदिर में मनाई गई होली

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token