नई दिल्ली | देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीट पर उप चुनाव संपन्न हुए थे जिनके मतों की गणना आज हो रही है , जिन राज्यों में उप चुनाव हुए थे उसमे मध्यप्रदेश की 01 सीट पश्चिम बंगाल की 04 , उत्तराखंड की 02 पंजाब की 01 हिमाचल प्रदेश की 03 बिहार की 01 और तमिल नाडू की 01 सीट शामिल है |
सभी 13 सीट पर आज शाम तक परिणाम की घोषणा हो जाएगी . प्रारम्भिक मतगणना के परिणाम के अनुसार हिमाचल की 03 सीट पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है , उत्तराखंड की भी 02 सीट पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है , वही पश्चिम बंगाल की सभी चार सीट पर TMC के प्रत्याशी आगे चल रहे है , पंजाब में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिली हुई है , तमिल नाडू में DMK बिहार में जनता दल के प्रत्याशी आगे है |
उप चुनाव में भाजपा को अभी तक एक भी सीट पर बढ़त नहीं मिली है मध्यप्रदेश के छिंदवाडा की अमरवारा सीट पर भी कांग्रेस की बढ़त दिखाई दे रही है |
परिणाम देखने के लिए link पर जाए
https://results.eci.gov.in/AcResultByeJuly24/index.htm
