Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयभोपालभोपाल संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य और फिटनेस

“एम्स भोपाल में 9वाँ सिद्ध दिवस का आयोजन : जनस्वास्थ्य एवं समग्र कल्याण के लिए सिद्ध चिकित्सा का संदेश”

भोपाल || एम्स भोपाल में 9वाँ सिद्ध दिवस का आयोजन: जनस्वास्थ्य एवं समग्र कल्याण के लिए सिद्ध चिकित्सा का संदेश मुख्य बिंदु:

  • एम्स भोपाल के आयुष विभाग द्वारा 6 जनवरी 2026 को 9वाँ सिद्ध दिवस “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए सिद्ध” थीम पर आयोजित किया गया
  • सिद्ध चिकित्सा के जनक माने जाने वाले सिद्धर अगस्त्यर की जयंती के उपलक्ष्य में जनजागरूकता एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए।
  • वृद्धजनों, सामान्य नागरिकों एवं रोगियों के लिए सिद्ध आधारित स्वास्थ्य जागरूकता, प्राणायाम प्रदर्शन, स्वस्थ पाक कला प्रतियोगिता तथा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ।
  • राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान, चेन्नई के सहयोग से निःशुल्क सिद्ध चिकित्सा शिविर में लगभग 200 लाभार्थियों को परामर्श एवं औषधियाँ प्रदान की गईं।
  • इन गतिविधियों के माध्यम से रोग निवारण, स्वास्थ्य संवर्धन और समग्र कल्याण में सिद्ध चिकित्सा की भूमिका को जनसामान्य तक पहुँचाया गया।

एम्स भोपाल का आयुष विभाग पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को जनसामान्य के लिए सरल और सुलभ बनाने हेतु निरंतर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में 6 जनवरी 2026 को एम्स भोपाल में “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए सिद्ध” थीम के साथ 9वाँ सिद्ध दिवस मनाया गया। यह दिवस सिद्ध चिकित्सा के जनक सिद्धर अगस्त्यर की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर (कार्यपालक निदेशक, एम्स भोपाल) तथा प्रो. (डॉ.) विकास गुप्ता (कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सिद्ध दिवस के उपलक्ष्य में जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। 1 जनवरी 2026 को “वृद्धजन स्वास्थ्य के लिए सिद्ध” विषय पर वृद्धजन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 2 जनवरी 2026 को “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए सिद्ध” विषय पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें तिरुमूलर प्राणायाम का सजीव प्रदर्शन किया गया। 5 जनवरी 2026 को रोगियों के लिए “अन्नम से अमृतम” शीर्षक से स्वस्थ पाक कला प्रतियोगिता एवं सिद्ध आधारित स्वास्थ्यवर्धक भोजन स्टॉल लगाए गए। मुख्य सिद्ध दिवस समारोह 6 जनवरी 2026 को आयोजित किया गया, जिसमें सिद्धर अगस्त्यर पूजा, निःशुल्क सिद्ध चिकित्सा जागरूकता शिविर का उद्घाटन तथा निःशुल्क सिद्ध चिकित्सा किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ. ऐश्वर्या ए. (चिकित्सा अधिकारी, सिद्ध) द्वारा “सिद्ध चिकित्सा का परिचय” विषय पर व्याख्यान दिया गया। “अन्नम से अमृतम” स्वस्थ पाक प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे रोगियों में स्वस्थ आहार के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहन मिला। सिद्ध दिवस के अंतर्गत आयोजित निःशुल्क सिद्ध चिकित्सा शिविर राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान, चेन्नई, तमिलनाडु के सहयोग से आयोजित किया गया। यह शिविर प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर (कार्यपालक निदेशक, एम्स भोपाल) तथा प्रो. (डॉ.) जी. सेंथिलवेल (निदेशक, राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर में डॉ. बी. के. प्रिया (रेज़िडेंट चिकित्सा अधिकारी) एवं डॉ. के. जे. निशा (स्नातकोत्तर शोधार्थी) द्वारा लाभार्थियों को निःशुल्क परामर्श एवं औषधियाँ प्रदान की गईं। लगभग 200 नागरिकों ने इस शिविर का लाभ उठाया। यह कार्यक्रम डॉ. दानिश जावेद (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी), डॉ. ऐश्वर्या ए. (चिकित्सा अधिकारी, सिद्ध), डॉ. रंजना पांडे (चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेद), डॉ. आशीष दीक्षित (चिकित्सा अधिकारी, होम्योपैथी), डॉ. बरकती मोहम्मद तारिक (चिकित्सा अधिकारी, यूनानी), डॉ. मुद्दा सोफिया (चिकित्सा अधिकारी, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा) तथा आयुष विभाग के समस्त कर्मचारियों के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। संलग्नक : छायाचित्र

 

 

 

Related posts

रिजर्व बैंक ने ब्याज दर 0.25% घटाई, अब 6.0% हुई: लगातार दूसरी बार घटाई ब्याज दर

jansamvadexpress

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किये बाबा महाकाल के दर्शन पत्नी साधना सिंह भी रही साथ मोजूद

jansamvadexpress

सास की हरकतों के कारण परेशान होकर परिवार के बिना ही Dream Vacation से वापस आ गया दामाद

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token