कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जिस अभिव्यक्ति की आजादी की दलील देकर खालिस्तानियों का समर्थन करते हैं। अब उसी को लेकर एलन मस्क ने ट्रूडो को घेरा है। मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लिखा है कि ये शर्मनाक बात है कि जस्टिन ट्रूडो कनाडा में अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक लगाना चाहते हैं। दरअसल, कनाडा ने हाल ही में ऑनलाइन सेंसरशिप को लेकरनए नियम जारी किए हैं।
इसके तहत सभी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विसेज को सरकार के साथ रजिस्टर होना होगा। अमेरिका के पत्रकार ग्लेन ग्रीनवॉल्ड के मुताबिक ये दुनिया के सबसे कठोर नियम हैं। इससे सरकार ऑनलाइन कंटेंट को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में रखेगी।

