Breaking Newsमध्यप्रदेशराज्यकक्षा 5वी एवं 8वी के गणित विषय की परीक्षा स्थगित by jansamvadexpressApril 2, 2023086 Share0 भोपाल । वार्षिक मूल्यांकन कक्षा 5वी एवं 8वी के गणित विषय की परीक्षा आज 3 अप्रैल को आयोजित की जाना निर्धारित थी। उक्त परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। उक्त परीक्षा की आगामी तिथि के लिये निर्देश शीघ्र ही जारी किये जायेंगे।