उज्जैन | मध्यप्रदेश में चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा पुरे प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है , इस यात्रा को प्रदेश के अलग अलग संभाग में निकाला जा रहा है , यात्रा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी प्रद्रेश की भाजपा की नाकामियों को जनता तक पहुचाने का काम कर रही है , उज्जैन में यात्रा का प्रभार पूर्व मंत्री राऊ विधानसभा से विधायक जीतू पटवारी को दिया गया है ,
23 सितम्बर को कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा ने उज्जैन जिले में प्रवेश किया था और बडनगर विधानसभा पहुची थी जिसके बाद बदनावर धार होती हुई एक बार फिर यात्रा उज्जैन आ रही है दोपहर तक यात्रा उज्जैन की दक्षिण विधानसभा में पहुचेगी जिसके बाद यात्रा उज्जैन उत्तर विधानसभा को कवर करेगी इस बिच उज्जैन के गोपाल मंदिर चोराहे पर एक आम सभा भी होगी जिसमे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के साथ साथ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा , प्रिय्वत सिंह खिची , जयवर्धन सिंह भी मोजूद रहेंगे |
