भौरासा। बुधवार को कांग्रेस ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास के नेतृत्व में देवास जिले में किसानों की मुआवजा राशि के भुगतान में किए भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने को लेकर तहसील मुख्यालय के सामने धरना दिया और बाद में तहसीलदार को ज्ञापन दिया।अपने ज्ञापन में कांग्रेस ने बताया कि टोंक खुर्द तहसील के ग्राम जामोद डी एवम अन्य गांवों की सन 2018 – 19 से 2020 – 21 के मध्य प्राकृतिक आपदा में किसानों को वितरित की जाने वाली मुआवजा राशि को पटवारियों एवम अन्य अधिकारियों ने किसानों के खाते में न डालते हुए अपने रिश्तेदारों और अन्य परिचियो के खाते में डालकर उक्त भुगतान स्वयं प्राप्त किया है।इसलिए उन भ्रष्ट पटवारियों और अन्य अधिकारियों,कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर चंदर सिंह अमलावतिया, पोपसिंह जिरवाय,गोविंद सिंह पटेल, तोलाराम यादव,किशोर पाटीदार,हुकुम सिंह गुर्जर,दामोदर पहलवान,रुस्तम सिंह पटेल,विष्णु प्रसाद खरेली,बाबूलाल कड़ोदिया,किशोर अंकल,विक्रम अभय,माखन सिंह देवली, नियामत पठान,इरफान पटेल,आजाद पटेल,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
