Jan Samvad Express
Breaking News
Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराष्ट्रीय

केंद्र सरकार ने बजट सत्र से पहले किया प्रशासनिक फेर बदल : 1992 बैच के IAS अरुणीश चावला बने राजस्व सचिव 

नई दिल्ली || केंद्र की मोदी  सरकार ने  बजट से 5 हफ्ते पहले कार्मिक मंत्रालय ने प्रशासनिक फेरबदल किया। फेरबदल के दोरान  बिहार कैडर से 1992 बैच के IAS अफसर अरुणीश चावला को राजस्व सचिव  बनाय गया  है।

राजस्व सचिव के पद पर मोजूद  संजय मल्होत्रा ​​के द्वारा दिसंबर में ही  भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त किया गया जिसके बाद से राजस्व सचिव का  पद खाली हो गया था। चावला वर्तमान में फार्मास्यूटिकल्स सेक्रेटरी हैं। आधार प्राधिकरण के CEO अमित अग्रवाल, चावला की जगह फार्मास्यूटिकल्स सचिव होंगे।

हालांकि नियमित पद पर नियुक्ति होने तक चावला संस्कृति मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे। चावला की नियुक्ति से बजट बनाने वाली टीम भी पूरी हो गई है।

बजट टीम में वित्त मंत्री, वित्त सचिव,राजस्व सचिव, व्यय सचिव, आर्थिक मामलों के सचिव, मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA), बजट प्रमुख, RBI के प्रतिनिधि, सीबीडीटी और सीबीआईसी चीफ शामिल होते हैं।

इन अधिकारियों के भी विभाग बदले

  • मणिपुर के मुख्य सचिव विनीत जोशी को हायर एजुकेशन सेक्रेटरी बनाया गया है। वे 1992 बैच के IAS अधिकारी हैं।
  • वर्तमान में कपड़ा सचिव रचना शाह को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।
  • सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में विशेष सचिव नीरजा शेखर को राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद का महानिदेशक बनाया गया है।

Related posts

भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा इंदौर पहुंचे : दोपहर में आएँगे उज्जैन

jansamvadexpress

अगले दो दिन तक पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में शीत लहर का अनुमान: मौसम विभाग

jansamvadexpress

मध्यप्रदेश के मामा ने अब ऐसा कर दिया की सोशल मीडिया पर लाखो लोगो ने की तारीफ

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token