Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्य

कोर्ट ने सजा सुनाई तो फरियादी को धमकाने पंहुचा आरोपी ,चाकू की नोक पर साड़ी लुटने का आरोपी अब दुकानदार पर राजीनामा का बना रहा दबाव

उज्जैन के थाना माधव नगर के अंतर्गत आने वाली एक साड़ी की दूकान पर दो साल पहले एक सरफिरे ने अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह पर गिफ्ट में साड़ी देने के चलते दूकान दार की गर्दन पर चाक़ू रख साड़ी की लूट को अंजाम दिया था घटना उस दोरान दुकान पर लगे कैमरों में कैद हो गई थी उक्त मामले में कोर्ट ने आरोपी को सात साल की सजा सुनाई है , वही मामले में आरोपी सजा काट रहा है , उक्त आरोपी फ़िलहाल जमानत पर बाहर आया हुआ है , लेकिन बाहर आने पर एक बार फिर बदमाश ने उसी दुकान को निशाना बनाया और व्यापारी को धमकाने लगा।, इस बार भी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। जिसमें बदमाश चाकू की नोंक पर व्यापारी को डराता धमकाता नज़र आ रहा है। आस पास के व्यापारी बदमाश को समझा बुझा कर मामले को शान्त करवा रहे है।

राजीनामा का दबाव बनाने दुकानदार के पास पहुंचा जमानत पर बाहर आया बदमाश 

देसाई नगर निवासी नरेश परिहार की टावर चौक पर फैशन प्वाइंट के नाम से साड़ी की दुकान है। 2 जुलाई 2021 को शहर के ही छोटी मायापुरी में रहने वाला बलराम उर्फ विक्की रायकवार पहुँचा था और पत्नी को गिफ्ट देने के लिए चाकू दिखाकर व्यापारी नरेश से साड़ी ले गया था। जिसकी शिकायत फरियादी व्यापारी ने थाना माधव नगर में की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बलराम को पकड़कर न्यायालय पेश किया जहां से उसे 7 साल की सजा भी सुनाई जा चुकी है।फिलहाल वह इंदौर हाई कोर्ट के आदेश से जमानत पर है और अब दुकानदार पर केस को लेकर समझौता करने का दबाव बनाने के लिए एक बार फिर चाकू लेकर पहुंचा। इस बार आसपास के दुकानदारों ने बीच बचाव कर उसे भगा दिया।

राजीनामा का दबाव बनाने के लिए चाकू लेकर आया धमकाने
आरोपी ने दुकान से चाकू की नोंक पर साड़ी ले जाने की वारदात हो अंजाम दिया था पकड़ाने पर आरोपी ने कबूला था की पत्नी को साड़ी गिफ्ट करने थी इसलिए घटना को अंजाम दिया था। अब जब आरोपी जेल से जमानत पर आया तो एक बार व्यापारी को धमकाने के लिए दूकान पहुंचा और विवाद करने लगा घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें आरोपी आसपास के व्यापारियों को भी धमका रहा है। आरोपी ने 3 फरवरी को व्यापारी की कार के कांच भी फोड़ चुका है। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कि थी पुलिस ने व्यापारियों को करवाई का आश्वाशन दिया है।

Related posts

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी-शमिता शेट्टी ने किये बाबा महाकाल के दर्शन: शयन आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद

jansamvadexpress

भाजपा की पूर्व सांसद को हो सकती है फांसी : बम ब्लास्ट मामले में NIA ने कोर्ट से की फांसी की मांग

jansamvadexpress

जम्मू-कश्मीर में सेना के एनकाउंटर में लश्करे-तैयबा से जुड़े दो आतंकी ढेर

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token