ग्वालियर | ग्वालियर-चंबल अंचल के मुरैना, मुरार, मोहना, झांसी रोड और गोला का मंदिर सहित शहर के अन्य सराफा कारोबारियों से हुई लूट की वारदात को लेकर व्यापारी वर्ग में काफी आक्रोश है। शनिवार को सोना-चांदी व्यापारी संघ, सहित अन्य व्यापारियों ने लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जो सोमवार को खत्म हो गया। मंगलवार को ग्वालियर और मुरैना के व्यापारियों ने एक साथ मिलकर पैदल मार्च निकालकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद एसपी मुरैना को ज्ञापन दिया है। व्यापारियों का यह चरणबद्ध आंदोलन का पहला दिन था। अब आंदोलन के दूसरे दिन बुधवार (14 फरवरी) को व्यापारी ग्वालियर के मुरार सराफा बाजार में एकत्रित होकर वहां धरना देंगे। इसके बाद उपनगर ग्वालियर और अगले दिन लश्कर सराफा बाजार में प्रदर्शन करेंगे। 17 फरवरी को व्यापारी बैठक कर आंदोलन में आगे की रूपरेखा तय करेंगे। आंदोलन को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स में हुई बैठक में अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि 31 जनवरी को मुरार के सराफा कारोबारी राहुल गोयल के साथ बागचीनी थाना मुरैना में उन्हीं के कर्मचारियों की मिलीभगत से लूट हुई थी। इसमें आरोपी नामजद हैं। इसके बावजूद भी वह पकड़े नहीं गए। ग्वालियर में हुई लूट की एक और घटना तथा मोहना के व्यवसायी के साथ हुई घटना के आरोपी नहीं पकड़े गए हैं।
