घट्टिया- तहसील मुख्यालय घट्टिया स्थित श्री लवखेड़ी हनुमान मंदिर परिसर के तत्वावधान में 01 मई, वार- सोमवार को सुप्रसिद्ध और भगवामय भजन गायक कन्हैया मित्तल की होने वाली विशाल भजन संध्या को लेकर आयोजन संयोजक शिवलाल बोराना के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों में पुलिस थाना घट्टिया के थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने अपने दल- बल के साथ शनिवार को कथा स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थापकों को आगामी व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। बता दें कि सुप्रसिद्ध भगवामय भजन गायक कन्हैया मित्तल की घट्टिया में यह पहली बार होने जा रही विशाल भजन संध्या में अंचल के करीब 25 हजार से भी अधिक ग्रामीणों के शामिल होने का अनुमान है। साथ ही प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा सहित अनेक भाजपा के मंत्री, सांसद और विधायकों के भी भजन संध्या में शामिल होने की संभावना है। साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का भजन संध्या में शामिल होना तय हो गया है।
