Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैन संभागदेवासमध्यप्रदेशराज्य

त्योहार में कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी, शांति समिति की बैठक में हुए कई अहम फैसले

भोरासा निप्र – नगर में आने वाले त्योहारों को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें आने वाले त्योहारों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए जैसे नगर में साफ-सफाई विद्युत व्यवस्था ट्रैफिक व्यवस्था जैसे कई निर्णय लिए गए नगर में बड़े वाहनों पर प्रतिबंध रोड पर लोगों द्वारा अस्थाई रूप से  किए  गए अतिक्रमण हटाना जैसे कई निर्णय लिए गए इस अवसर पर भौरासा थाना प्रभारी हितेश पाटिल के द्वारा कहां गया कि आने वाले  त्यौहार जैसे सावन में निकलने वाली बाबा भवरनाथ जी महाराज की शाही सवारी, मोहर्रम, गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस जैसे अन्य त्योहारों में कुछ भी कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी जो भी कुछ ऐसी हरकत करेगा या व्हाट्सएप फेसबुक पर कुछ भी भड़काऊ संदेश डालेगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर  मुख्य रूप में नायब तहसीलदार श्रीमती दीपिका परमार, एसआई सीएस परते ने नगर के गणमाण्य लोगों से आगामी त्यौहार संबधीत चर्चा की इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी, उपाध्यक्ष जयसिंह राणा, पार्षद सचिन यादव, छोटेलाल लोधी, आरामसिंह ठाकुर, विनोद डोडिया, सुरेश मालवीय, अबरार गांधी, गुलरेज मदनी, अफजल मंसूरी, प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला, चेतन यादव, इलियास खान, शाहिद भाई, पटवारी सुखदेव रावत, भूरु ठेकेदार, नगर पंचायत से कमरू शेख सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

अहमदाबाद प्लेन क्रेश में मरने वालो की संख्या 270 पहुंची : पूर्व सीएम रूपाणी के शव की नहीं हुई अब तक पहचान

jansamvadexpress

हादसे के बाद जागा प्रशासन: महाराजवाडा दिवार गिरने के बाद निगम ने हटाया अतिक्रमण

jansamvadexpress

दिनदहाड़े युवक को गोली मारकर हत्या . उधर भाजपा नगर उपाध्यक्ष पर प्राणघातक हमला

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token