नागदा (उज्जैन) उज्जैन के नागदा में बुधवार दोपहर जवाहर मार्ग पर मकान मालिक और किराएदार पक्ष में जोरदार विवाद देखा गया जिसमें दोनों पक्षों द्वारा जमकर लाठी पत्थर और अन्य सामग्री फेक कर एक दूसरे पर वार किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई।
दरअसल पूरा विवाद किराए की दुकान खाली करने की बात पर खड़ा हुआ है। जवाहर मार्ग स्थित गैलड़ा स्वीट्स स्थित है जिसके संचालक किराएदार रूपेश गेलड़ा है जिनके द्वारा दूकान खाली नही की जा रही थी जब दुकान मालिक द्वारा दुकान खाली करने को लेकर अपने पक्षों के साथ मोके पर पहुचे तो दोनों के बिच विवाद् हो गया और दुकान मालिक के लोगो ने विवाद करते हुए दूकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने हुए और दोनों पक्षों एक दूसरे पर जमकर लाठी ,पत्थर से हमला करते नजर आए । वही विवाद को देखकर मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए । विवाद की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ओर दोनों पक्षो को थाने ले गई जहां पर पुलिस कार्रवाई जारी है।


