Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

देखते ही देखते चलने लगे लाठी डंडे और पत्थर , दूकान दार और किराएदार के बिच हुआ विवाद

नागदा (उज्जैन) उज्जैन के नागदा में बुधवार दोपहर जवाहर मार्ग पर मकान मालिक  और किराएदार पक्ष में जोरदार विवाद देखा गया जिसमें दोनों पक्षों द्वारा जमकर लाठी पत्थर और अन्य सामग्री फेक कर एक दूसरे पर वार किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई।

दरअसल पूरा विवाद किराए की दुकान खाली करने की बात पर खड़ा हुआ है।  जवाहर मार्ग स्थित गैलड़ा स्वीट्स स्थित  है जिसके संचालक  किराएदार रूपेश गेलड़ा है जिनके द्वारा दूकान खाली नही की जा रही थी जब  दुकान मालिक द्वारा दुकान खाली करने को लेकर अपने पक्षों के साथ मोके पर पहुचे तो दोनों के बिच विवाद् हो गया और दुकान मालिक के लोगो ने विवाद करते हुए दूकान में  तोड़फोड़ शुरू कर दी इस दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने हुए और दोनों पक्षों एक दूसरे पर जमकर लाठी ,पत्थर से हमला करते नजर आए । वही विवाद को देखकर मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए । विवाद की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ओर दोनों पक्षो को थाने ले गई जहां पर पुलिस कार्रवाई जारी है।

 

Related posts

नवरात्रि की सप्तमी पर महाकाली रूप में सजे बाबा महाकाल

jansamvadexpress

ग्राम डकाच्या में रात्रि कालीन टूर्नामेंट का हुआ समापन डकाच्या व देवास के बीच हुआ फाइनल मुकाबला फाइनल मैच में देवास ने जीत की हासिल

jansamvadexpress

Israel-Iran War LIVE: ईरान ने इजरायल पर दागीं 150 मिसाइलें:78 लोग मारे गए और 350 से ज्यादा घायल

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token