नई दिल्ली || कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी एक बार फिर अपने नए अंदाज के लिए सुर्खियों में बने हुए है , शायद एक आम इन्सान की दिन चर्या और आम इन्सान को होने वाली परेशानियों को राहुल गाँधी समझने का प्रयास कर रहे है , यही कारण है की गुरुवार देर रात दिल्ली में AIIMS के बाहर मरीजों से मिलने राहुल गाँधी पहुँच गए । राहुल ने मरीजों से उनका हाल-चाल जाना। साथ ही जिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा, उसके बारे में पूछा।
राहुल ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कीं और लिखा- बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी, और सरकारी असंवेदनशीलता – आज AIIMS के बाहर उन मरीजों और उनके परिवारों से मिला, जो दूर-दराज से इलाज की आस में आए हैं।
इलाज की राह में वो सड़कों, फुटपाथ और सब-वे पर सोने को मजबूर हैं – ठंडी जमीन, भूख, और असुविधाओं के बीच भी बस उम्मीद की एक लौ जलाए बैठे हैं। केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रही हैं।


