Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागदेवासमध्यप्रदेशराज्य

देवास में ग्रेसिम के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर इकाई प्रमुख ने किया अभिनंदन

हार जीत खेल का हिस्सा, जुनून रहेगा तो जीत खुद चलकर आएगी – श्री शांतनु कुलकर्णी

सभी विजेता अब राजधानी भोपाल में जनवरी माह में प्रादेशिक स्पर्धा में भाग लेंगे

नागदा। मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मंडल भोपाल द्वारा देवास में आयोजित संभागीय श्रमिक खेलकूद स्पर्धा में ग्रेसिम के 35 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी अपनी खेल विधाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अगले वर्ष राजधानी भोपाल में जनवरी माह में होने वाली प्रादेशिक खेल प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी श्री कमल सेठी ने बताया कि उक्त संभागीय खेल कूद प्रतियोगिताओं में उज्जैन संभाग से पुरुष और महिला खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 750 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे संस्थान के मानव संसाधन प्रबंधन प्रमुख श्री सुधीर कुमार सिंह और संस्थान के औद्योगिक संबंध प्रमुख श्री विनोद कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में ग्रेसिम के 35 खिलाड़ियों के पुरस्कार अपनी झोली में डाले।

खिला़ड़ियों की ऐतिहासिक उपलब्धि पर संस्थान के इकाई प्रमुख और अध्यक्ष श्री शांतनु कुलकर्णी ने सभी खिलाड़ियों को अपने ऑफिस आमंत्रित कर अभिनंदन किया । इस मौके पर श्री कुलकर्णी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हार जीत खेल भावना का हिस्सा है लेकिन अगर खिलाड़ी के अंदर का जुनून जिंदा हैं तो जीत खुद चलकर खिलाड़ी के पास चलकर आती हैं।

अभिनंदन कार्यक्रम में टीम कोच शिव कुमार दुबे तथा टीम मैनेजर दीप्ति रघुवंशी और प्रतीक अवहद को बधाई देते हुए श्री कुलकर्णी ने जनवरी माह में प्रादेशिक खेल कूद प्रतियोगिता की तैयारी अभी से शुरू करने का आह्वान किया। इस मौके पर कार्मिक विभाग के सुश्री वैदेही कापदेव और डॉ सुरेन्द्र मीणा भी उपस्थित थे।

इनका हुआ अभिनंदन

स्पर्धा में फाइनल जितने पर वालीबाल टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ, सुश्री निधि मौर्य के 100 और 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने, अनिल प्रसाद के 100 और 200 मीटर दौड़ में प्रथम तथा जैवलिन में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर, हरेंद्र सिंह नरूका द्वारा डिस्कस थ्रो में प्रथम तथा शॉट पुट में तृतीय स्थान, आनंद प्रसाद के जेवलिन में प्रथम तथा लम्बी कूद में द्वितीय स्थान, गणेश गुप्ता और जितेंद्र दुबे द्वारा शतरंज में सिंगल और डबल में प्रथम पुरस्कार तथा भारत साहनी को 800 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर इकाई प्रमुख ने अभिनंदन किया।

Related posts

उज्जैन निगम कमिश्नर आशीष पाठक का तबादला अब 2017 बेच के आईएएस अभिलाष मिश्रा होंगे निगम आयुक्त

jansamvadexpress

फारुख अब्दुल्ला को ED का समन जारी ,मनी लॉन्ड्रिंग केस में आज पूछताछ के लिए बुलाया

jansamvadexpress

कैश कांड: जस्टिस यशवंत वर्मा की बढ़ेंगी मुश्किलें, मॉनसून सत्र में महाभियोग लाने की तैयारी में केंद्र सरकार!

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token