उज्जैन || प्रधानमंत्री श्री जवाहर नवोदय विद्यालय घटिया उज्जैन में सत्र 2025 -26 की अस्सी सीट के लिए 18 जनवरी 2025, शनिवार को चयन परीक्षा का आयोजन होना है , इसको लेकर पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय उज्जैन में संस्था प्रमुख प्राचार्य किरण महस्के के नेतृत्व में आठ केंद्रों के केंद्राध्यक्षों एवं केंद्र पर्यवेक्षकों का अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा द्वारा चयन परीक्षा हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया । अभिविन्यास कार्यक्रम में जिले के घटिया, तराना तथा उज्जैन विकास खंड के बीओ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण द्वारा किया गया तथा उपप्राचार्य कमलापदम द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
