Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsइंदौर संभागधारमध्यप्रदेशराज्यस्वास्थ्य और फिटनेस

निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

रिपोर्ट:- सचित बाहेती

बदनावर। श्री सहयोग सेवा संस्था द्वारा, नरहरी हॉस्पिटल बडौदा गुजरात के सहयोग से आज दिनांक 2 अप्रैल 2023 को निशुल्क चिकित्सा एवं रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के मुख्य अतिथि श्री पुरुषोत्तम शर्मा वरिष्ठ पत्रकार नईदुनिया ,श्री धर्मेंद्र अग्निहोत्री वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर, अतिथि सनत बैरागी समाजसेवी, शेखर यादव अध्यक्ष नगर परिषद प्रतिनिधि, राजेंद्र सिंह पवांर फूदां बापू नगर परिषद उपाध्यक्ष, जितेंद्र शर्मा पार्षद थे। शिविर में नरहरी हॉस्पिटल बडौदा के वरिष्ठ डॉक्टर श्रेणिक वैद्य सामान्य रोग ट्रामा सर्जन, डॉक्टर श्वेत शाह हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ अमरनाथ वर्मा चर्म रोग विशेषज्ञ , डॉक्टर उल्का बेन सामान्य रोग, नरहरी हॉस्पिटल के काॅर्डिनेटर एन.जे. शाह , मेडिकल स्टाफ श्रीमती सुषमा सिस्टर, श्रीमती वीणा सिस्टर, देवेश भाई बहादुर भाई, धीरज भाई एवं बीएमडी मशीन से हड्डी के घनत्व की जांच टेक्नीशियन प्रीतम कुमार भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अतिथि द्वारा द्वारा धन्वंतरी देव का पूजन, माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों एवं चिकित्सकों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष मनोज सोमानी, शिविर संयोजक प्रजेंद्र भट्ट, पंकज पंड्या, राजेंद्रसिंह पवांर, सर्वेश मंडलेचा, भुपेंन्द्र जाट, जितेंद्रसिंह राठौर, चिंटू पहलवान, अर्जुन सिंह पवार, ईश्वर लाल जोशी, राजेंद्रसिंह पवांर, अशोक लोढ़ा, विनोद शर्मा, सौरभ सोमानी, बसन्तीलाल पाटीदार, मोहन सोमानी, गिरधारी वर्मा,चेतन नागल, पंकज ठाकुर,मनीष गुर्जर, अभिषेक शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा, सुरेश पटेल, जितेंद्र मोदी, ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन संस्था के कोषाध्यक्ष सर्वेश मंडलेचा ने दिया। संस्था अध्यक्ष मनोज सोमानी ने संस्था की जानकारी देते हुए बताया कि हमें सेवा से मिलती है संतुष्टि , एक मरीज की दुआ हजार आशीर्वाद के बराबर होती है। इसी बात को लक्ष्य रखते हुए श्री सहयोग सेवा संस्था का गठन हमने 2008 में किया उसके बाद निरंतर रोगियों की सेवा चिकित्सा शिविरों के माध्यम से करते आ रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति निरोगी हो, स्वस्थ रहें नरहरी हॉस्पिटल के डॉक्टर श्रणिक जी वैद्य ने अपने उद्बोधन में कहा की डॉक्टर और मरीज के बीच रिश्ता बेहद नाजुक होता है, इसके बावजूद मरीज विश्वास के मजबूत बंधन में बंधा रहता है। हर चिकित्सक का लक्ष्य मानव सेवा ही रहता है और डॉक्टर को मरीज के भरोसे से ताकत मिलती है भविष्य में भी ऐसे निशुल्क शिविरों के माध्यम से सेवा के लिए नरहरी हास्पिटल बड़ौदा तत्पर रहेगा। अतिथि पत्रकार द्वय ने कहा कि रोगियों को उचित उपचार सलाह और दवाइयां समय पर मिले। इसके लिए हम समय-समय पर अपनी लेखनी के माध्यम से रोगियों की समस्याओं को भी उजागर करते हैं उनका बेहतर उपचार हो शासन से भी हम मांग उठाते है। आज चिकित्सा शिविर में आकर हमें बहुत अच्छा लगा निश्चित रूप से रूग्ण सेवा ईश्वर की सेवा के तुल्य है।


इस अवसर पर संदला के समाजसेवी और मरीजों को निशुल्क उपचार हेतु बड़ौदा, अहमदाबाद अपने स्वयं के व्यय पर ले जाने वाले सनत बैरागी का अभिनंदन संस्था द्वारा शाल श्रीफल और अभिनंदन पत्र भेंट किया गया । उपस्थित समस्त चिकित्सकों का साफा बांधकर बहुमान, शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित संस्था अध्यक्ष मनोज सोमानी, शिविर संयोजक प्रजेन्द्र भट्ट, सर्वेश मंडलेचा, प्रदीप पांडेय्, रामसिंह ठेकेदार, सोनू बलदेवा, मनोज जैन, सचित बाहेती, अशोक बियानी, बाबूलाल जाट, योगेश राजपुरोहित, सुजीत धोडपकर, दिलीपसिंह चौहान, नवीन चौहान,माधव राजपुरोहित, अर्जुनसिंह पवांर ,हेमराज पवांर, बसंत खारोल,राहुल प्रजापत, योगेन्द्र रघूवंशी,पवन चावला, जितेंद्र मोदी, द्वारा किया गया।

शिविर अवलोकन हेतु माननीय राजवर्धन सिंह जी दत्तीगांव उद्योग मंत्री महोदय, मध्य प्रदेश शासन एवं माननीय राजेश जी अग्रवाल राज्य मंत्री महोदय भी शिविर में पधारे ।आपने नरहरी हॉस्पिटल के सभी चिकित्सकों से चर्चा करते हुए आपने कहा कि बदनावर के चिकित्सालय में हमने समस्त आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाएं जहां सुसज्जित ऑपरेशन थिएटर, सिटी स्कैन मशीन ऑक्सीजन कंसर्टेटर, एक्सरे मशीन, प्रयोगशाला, आईसीयू, और चिकित्सक उपलब्ध है, आप मरीजों को बड़ौदा गुजरात बुलाने के बजाय यदि इसी शासकीय चिकित्सालय में साप्ताहिक या पाक्षिक रूप से आकर सर्जरी करेंगे तो ,यह वास्तविकता में गरीब, निर्धन परिवार के मरिजों के लिए वरदान सेवा होगी इस हेतु मैं शासन स्तर से, सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से इस पर होने वाले व्यय की भी व्यवस्था करेंगे। नरहरी हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा मंत्रीद्वय को विश्वास दिलाया गया कि निःशुल्क शिविर के माध्यम से चिन्हित किए गए सर्जरी मरीजों जिनमे हर्निया, अपेंडिक्स, बच्चेदानी, हड्डी के छोटे ऑपरेशन,गठान आदि आगामी समय में बदनावर शासकीय चिकित्सालय में ही करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने अपनी सहमति भी माननीय मंत्री महोदय को प्रदान की माननीय मंत्री महोदय के इस सराहनीय पहल का उपस्थित सभी सदस्यों में और मरीजों में भी तालियां बजाकर स्वागत किया।
आज के शिविर में हड्डी रोग के 162, चर्म के 138 और सामान्य रोग के 85 मरीजों कुल 385 मरीजों ने इस शिविर का लाभ उठाया। इनका परीक्षण उपचार किया गया एवं उन्हें निशुल्क दवाइयां भी डॉक्टर के परामर्श अनुसार प्रदान की गई। समारोह का संचालन प्रदीप पांडेय् ने किया। शिविर के आयोजन हेतु नरहरी हॉस्पिटल के चिकित्सकगणों ,मेडिकल स्टाफ, श्री सहयोग संस्था के सभी कार्यकर्ताओं , पत्रकार बंधुओं जनप्रतिनिधियों का आभार शिविर संयोजक प्रजेंद्र भट्ट ने माना।

Related posts

तेलंगाना मिनिस्टर मल्ला रेड्डी ने रणबीर की फिल्म प्रमोशन के दोरान दिया विवादित बयान कहा मुंबई पुरानी हो गई अब हैदराबाद की तरफ रुख होगा

jansamvadexpress

महाकाल लोक में बाल-बाल बचे पत्रकार पिलर का पत्थर गिरा

jansamvadexpress

बाबा महाकाल के आंगन में मनाया फाग उत्सव

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token