जैसलमेर || पाकिसतन की सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर के सरहदी रामगढ़ कस्बे के पास रायधन भील की ढाणी के पास शुक्रवार को एक जिंदा बम मिला। सरहदी इलाके में बम को देखकर ग्रामीणों ने रामगढ़ थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंची रामगढ़ थाना पुलिस ने बम को सुरक्षित कब्जे में लेकर सेना को सूचना दी
। अब सेना का बम निरोधक दस्ता बम की जांच करके बम को डिफ्यूज करने की कार्रवाई करेगा।
रामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया- प्रशासन ने सेना के बम निरोधक दस्ते को इसकी सूचना दी। भारतीय सेना और वायु सेना के अधिकारी मौके पर आएंगे और बम की जांच करेंगे। सेना का बम निरोधक दस्ता इसे डिफ्यूज करेगा।
