भौंरासा निप्र – नगर में संस्था मां शारदा के द्वारा सतत चल रहे कार्यक्रम में नगर के शक्ति माता मंदिर पर एक भव्य आयोजन किया गया जिसमे पार्थिव शिवपिंड निर्माण रुद्राभिषेक, रानी दमयंती तालाब का पूजन व दीपदान का आयोजन रखा गया था कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से नगर के शक्ति माता मंदिर परिसर में रखा गया था जिसमे सेकडो महिलाओ ने अपने हाथो से शिवपिंड का निर्माण कर विधि विधान से पूजन किया जिसमे 12 ज्योतिर्लिंग का पूजन किया गया वही अंत में रानी दमयंती तालाब का पूजन किया गया भक्ति की शक्ति देखने को ही मिली की तेज हवा बारिश भी महिलाओ का हौसला नहीं तोड़ पाई शाम को मौसम ने आचनक करवट बदली और तेज गर्मी के बाद आचनक तेज हवा के चलते बारिश शुरू हो गई फिर भी तेज बारिश में महिलाओ ने पूजा नहीं रोकी ।
