प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दुबई में थे। एक दिन के दौरे के दौरान COP28 समिट में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने इस दौरान एक सेल्फी भी ली। इसे इटली की पीएम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। मेलोनी ने सेल्फी को शेयर किया। हैशटैग और कैप्शन ‘COP28 में अच्छे दोस्त’ #मेलोडी लिखा। इसे मोदी और मेलोनी के नाम को मिलाकर देखा जा रहा है। जैसे ही तस्वीर शेयर हुई, ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। X पर इस तस्वीर की वजह से ‘मेलोडी’ ट्रेंड में आ गया।
