Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

पुलिस हिरासत से पहले संदिग्ध ने खोली गबन की पर्ते , शहर के कालोनाइजर , व्यापारी और पत्रकारों पर लगाए गबन के पैसो का उपयोग करने का आरोप

केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में हुए गबन कांड में मंगलवार को गबन कांड से जुड़े तथ्यों का खुलासा करने के लिए मीडिया के बिच पहुचे जगदीश परमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है मीडिया से चर्चा में जगदीश ने शहर के कई बड़े लोगो पर गबन का पैसा उपयोग करने का आरोप लगाया है इसमें शहर के बड़े बिल्डर्स, कॉलोनाइजर , सुपारी व्यापारी टेंट कारोबारी सहित पत्रकार शामिल है |

जनसंवाद एक्सप्रेस ( प्रतिनिधि ) उज्जैन । उज्जैन स्थित केन्द्रीय जेल में हाल ही में सामने आये  गबन कांड को लेकर पुलिस ने मंगलवार की सुबह एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जेल गबन कांड में मुख्य आरोपी के तौर पर पूर्व जेल अधीक्षक उषा राजे और अन्य की गिरफ्तारी के बाद संदिग्धों को हिरासत में लेने का सिलसिला जारी हैं। इसी क्रम में मंगलवार को जगदीश परमार नामक शख्स नाटकीय रूप से एक कहानी बनाकर मीडिया के सामने आया और खुद की जान को ख़तरा बता कर पुलिस पर विश्वास ना होने की बात करने लगा , वही मीडिया के सामने  मामले का कथित रूप से अपने स्तर पर खुलासा करते हुए जेल गबन कांड का पैसा कई बड़े लोगों के व्यवसाय में निवेश होने का आरोप लगाया है। परमार ने कैमरे के सामने शहर के कई प्रतिष्ठित लोग और नामीगिरामी व्यक्तियों के खुलकर नाम लेते हुए बताया कि जेल गबन का पैसा जमीन के व्यवसाय के साथ-साथ सट्टे में भी उपयोग किया गया है।

इसमें शहर के कुछ बिल्डर्स, कॉलोनाइजर्स, पान-मसाला कारोबारी, होटल व्यवसायी, मेडिकल मटेरियल री-पेकिंग निर्माता, टेंट हाऊस संचालक और अन्य कारोबार से जुड़े लोग भी शामिल हैं। परमार ने कहा कि इस घटना क्रम में मेरा नाम सामने आने के बाद मेरी जिम्मेदारी थी कि सच सभी के सामने आए।

 

मेरी जान को खतरा है और इसके लिए प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मेरी अपील है कि मेरे और मेरे परिवार की सुरक्षा की जाए। जेल गबन कांड में मेरे पास जो भी जानकारी और तथ्य है वह पुलिस को पेश किए जाएंगे।

 

मीडिया से चर्चा के बाद जगदीश परमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। साइबर सेल के प्रतीक यादव और माधव नगर के राहुल कामले ने परमार को हिरासत में लिया। माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि मामले में जांच जारी है और पूछताछ के लिए जगदीश परमार को हिरासत में लिया गया है।

 

 

Related posts

युक्रेन युद्ध के बाद पहली बार US और रूस के विदेश मंत्री की मुलाकात , US ने रूस से कहा जंग खत्म करो

jansamvadexpress

इंदौर डेली कालेज के छात्र ने की सुसाइड , परिवार में इकलोता बेटा था

jansamvadexpress

विधानसभा एक दावेदार अनेक ,कांग्रेस में चुनाव से पहले विवाद शुरू , दो पार्षदों में शिकवे शिकायत शुरू

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token