इंदौर से चलने वाली पेंचवेली, महू-भोपाल, रीवा, प्रयागराज और वाराणसी एक्सप्रेस सहित 13 ट्रेनें मेगा ब्लॉक के कारण निरस्त रहेंगी। यह ट्रेनें 28 दिसंबर से 5 जनवरी तक अलग-अलग दिन निरस्त रहेंगी। रेलवे पीआरओ खेमराज मीना के अनुसार रामगंजमंडी-भोपाल के बीच नई रेल लाइन के चलते बैरागढ़ स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है।
इस कारण इंदौर सहित रतलाम मंडल की कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी या बदले हुए रूट से चलेंगी। ट्रेनों के निरस्त रहने से यात्रियों को परेशानी होगी। रेलवे ने इंदौर-उज्जैन सेक्शन में डबलिंग के कारण पहले ही 28 दिसंबर तक मेगा ब्लॉक ले रखा है।
कौन सी ट्रेन किस दिन निरस्त रहेगी
- 19343- इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस : 28 दिसंबर से 5 जनवरी
- 19344- छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस : 29 दिसंबर से 6 जनवरी
- 19323- महू-भोपाल एक्सप्रेस : 28 दिसंबर से 5 जनवरी
- 19324- भोपाल-महू एक्सप्रेस : 29 दिसंबर से 6 जनवरी
- 19340- भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस : 28 दिसंबर से 5 जनवरी
- 141160- प्रयागराज-महू एक्सप्रेस : 28 दिसंबर को निरस्त रहेगी
- 14115- महू-प्रयागराज जंक्शन एक्सप्रेस : 29 दिसंबर को निरस्त रहेगी
- 20415- वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस : 31 दिसंबर को नहीं चलेगी
- 20416- इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस : 1 जनवरी को निरस्त रहेगी ट्रेन
- 20413- वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस : 28 दिसंबर को नहीं चलेगी
- 20414- इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस : 29 दिसंबर, 3 और 5 जनवरी
- 11703- रीवा-महू एक्सप्रेस : 28, 31 दिसंबर और 2 व 4 जनवरी
- 11704- महू-रीवा एक्सप्रेस : 29 दिसंबर और 1 से 5 जनवरी तक
