उज्जैन शहर में शुक्रवार रात विशाल मेगा मार्ट को सील कर दिया गया। फायर सेफ्टी चेकिंग में यहां कई कमियां पाई गईं। जब तक ये कमियां दूर नहीं हो जाती, तब तक मार्ट सील रहेगा।
एसडीएम एलएन गर्ग ने बताया कि विशाल मेगा मार्ट में जी प्लस पर तो कमर्शियल रूप से संचालित है, उसके ऊपर रेसिडेसिंयल है। मौके पर जांच की तो फायर एनओसी प्लान नहीं मिला। एक ही रास्ते से लोगों का आना और जाना था। उस पर भी प्लेटफार्म पर सामान रखा हुआ था। फायर अलार्म सिस्टम भी बंद मिला।
फायर उपकरण बंद पाया गया। मॉल में एग्जिट गेट की चाबी कार्रवाई होने तक नहीं मिल पाई। कर्मचारी ट्रेंड नहीं पाए गए। आग बुझाने के संकेतक और चेतावनी संकेतक भी नहीं मिले।
