धार (बदनावर) नन्हे बच्चों ने जब रैंप पर अपने पाव रखें तब इनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा । लाइट साउंड कैमरा की चकाचौंध का पहली बार सामना करने का जब मौका मिला तो कई नन्हे बच्चे अपने को सुपरस्टार समझने जैसा अनुभव करने लगे। इनकी मासूमियत भरे चेहरे को हर कोई माता पिता के साथ अतिथि गण भी रोमांचित हो गए। नगर में इस तरह का पहली बार हिमालय किड्स स्कूल ने रविवार को आयोजन रखा था। जिसमें नगर के साथ क्षेत्र के 2 वर्ष से लेकर 5 वर्ष के बच्चे प्रतिभागी बने।

कार्यक्रम के निर्णायक गण श्रीमती स्मिता शर्मा एवं श्रीमती सारिका पटेल रहे इस फैशन शो में 20 प्रतिभागी थे जिसमें प्रथम स्थान रव्या पिता गौरव जैन एवं रम्य पिता प्रभात जैन द्वितीय स्थान पर आद्विक पिता अनिल गुरैया तथा तृतीय स्थान लक्षिता पिता ऋषि वर्मा एवं दक्षित पिता सुनील राठौड़ ने हासिल किया। संपूर्ण फैशन शो की रूपरेखा हिमालया किड्स स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पुर्वी जोशी और इस स्कूल के स्टाफ ने तैयार की । कार्यक्रम का आभार हिमालया किड्स स्कूल के प्रिंसिपल पूर्वी जोशी ने माना एवं इन नन्हे-मुन्ने कदमों की धूल भविष्य की कामनाएं की । मंचासीन अतिथियों में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान, मनीष शर्मा ,प्रेस क्लब सचिव नवीन चौहान एवं राकेश सिंह उपस्थित थे जिन्होंने नन्ने मुन्ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

