Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsइंदौर संभागधारमध्यप्रदेशराज्य

बदनावर में भारतीय पत्रकार संघ, स्वतंत्र प्रेस क्लब एवं संस्था सृजन द्वारा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न

तहसीलदार सुरेश नागर ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया। यदि शरीर स्वस्थ है तो जीवन सुखमय है

बदनावर। राजेश चौहान भारतीय पत्रकार संघ, स्वतंत्र प्रेस क्लब,संस्था सृजन के तत्वाधान में एसएमएस हास्पिटल वडोदरा के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को सहयोग हास्पिटल बदनावर में संपंन हुआ। निशुल्क चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 250 से अधिक मरीजों की जांच पडताल कर उपचार किया गया। सर्वाधिक मरीज हड्डी ओर हृदय रोग से पीडित के शिविर में पहुँचें थे। जिसमें सामान्य रोगियों को निशुल्क दवाई वितरण की गई। वहीं गंभीर रोगियों को इसीजी कर हास्पिटल जाने की सलाह दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष एवं सहयोग सेवा संस्था अध्यक्ष मनोज सोमानी, विशेष अतिथि तहसीलदार सुरेश नागर, एसएमएस हास्पिटल संचालक डा नोगान भावसार हदय रोग, डा आशिष गोयन हड्डी रोग, डा कुणाल जाट जनरल सर्जन, डा स्वाति पटेल स्त्री रोग विशेषज्ञ, अर्चना कानडी फिजियो थेरेपी स्पेस्लिशट, नपं पार्षद जितेन्द्र शर्मा, ग्राम पंचायत खेडा सरपंच योगेश मुकाती, समाजसेवी सर्वेश मंडलेचा थे। कार्यकम की अध्यक्षता भारतीय पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष एवं स्वतंत्र प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र अग्निहोत्री ने की। शिविर में शामिल होने हेतु सुबह से ही पंजीयन हेतु मरीजों की भीड लग गई।

दूर दराज से कई महिलाओ एवं वृद्धजन पहुंचे थे। विधानसभा क्षेत्र के बाहर बडनगर क्षेत्र से भी कई मरीज उपचार हेतु पहुँच थे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी ने कहा कि आपकी संस्था द्वारा मानव हित में बहुत ही सराहनीय काम किया गया। अन्य लोगों को आपके कार्य से प्रेरणा लेकर समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करना चाहिए। नर सेवा ही नारायण की सच्ची सेवा है इस बात को आपकी संस्था ने चरितार्थ किया हैं तहसीलदार सुरेश नागर ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया। यदि शरीर स्वस्थ है तो जीवन सुखमय है।

यदि छोटी सी बिमारी भी है तो सुख दुख में बदल जाता है। आने वाले समय भी इस प्रकार के आयोजन होने चाहिए। स्वास्थ्य सबसे बडा धन है। इसे निरोगी रखे। एसएमएस हास्पिटल संचालक डा भावसार ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा पहली बार यहां निशुल्क सेवा दी गईं। भविष्य में बदनावर क्षेत्र से किसी भी गंभीर बिमारी का मरीज वडोदरा हास्पिटल में पहुंचता है तो संस्था के लेटर पेड पर उसे उपचार में 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

जो खर्च वहन करने में सक्षम नही है ऐसे गरीब व्यक्ति का निशुल्क इलाज किया जाएगा। भारतीय पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष धमेन्द्र अग्निहोत्री ने कहा कि बदनावर से जो भी मरीज वडोदरा पहुँचे उसे बिना किसी फार्मलिटी के तुरंत उपचार मुहैया कराया जाए। ताकि संस्था के प्रति लोगों की विश्वसनियता बढ़ें।

कैंप लगाते समय बडी बडी बाते की जाती है परंतु धरातल पर सुविधाएं मरीज को नही मिलती है। किसी भी गंभीर बिमारी का मरीज वडोदरा हास्पिटल में पहुंचता है तो संस्था के लेटर पेड पर उसे उपचार में 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी। जो खर्च वहन करने में सक्षम नही है ऐसे गरीब व्यक्ति का निशुल्क इलाज किया जाएगा। भारतीय पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष धमेन्द्र अग्निहोत्री ने कहा कि बदनावर से जो भी मरीज वडोदरा पहुँचे उसे बिना किसी फार्मलिटी के तुरंत उपचार मुहैया कराया जाए।

ताकि संस्था के प्रति लोगों की विश्वसनियता बढ़ें। कैंप लगाते समय बडी बडी बाते की जाती है परंतु धरातल पर सुविधाएं मरीज को नही मिलती है। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियो द्वारा भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना की गई। अतिथियों का स्वागत दिलीपसिंह चौहान महेश पाटीदार, मनीश शर्मा, पोपसिंह राठौर, प्रदीप पंवार, नवीन चौहान, राकेष सिंह चौहान, विनय पाटीदार, डा गोपाल ठाकुर, गोपाल पाटीदार, अनुप जायसवाल, सचित बाहेती, शिवम चौहान, मुकेष राठौर, आशिष परमार, प्रेमलता जायसवाल, राजू गजभिए, राजेश चौहान ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन महेश पाटीदार ने किया गया। आभार दिलीपसिह चौहान ने माना।

Related posts

चामुंडा माता चोराह के पास पशुपति नाथ मंदिर में स्थित कुएं में गिरा व्यक्ति रात भर फंसा रहा, सुबह फायर ब्रिगेड ने सुरक्षित निकाला

jansamvadexpress

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के बाद अब झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED का नोटिस

jansamvadexpress

136 अधिकारी-कर्मचारियों को भारी पड़ने जा रहा मतदान प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहना

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token