उज्जैन ( नियामत अली संवाददाता तराना ) || मध्यप्रदेश के उज्जैन में घट्टिया विधानसभा से भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी मंगल मालवीय ने बेटे को 12 बोर की बंदूक से दो गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना तराना तहसील के माकड़ौन के पास सुचाई कसबे की बताई जा रही है जहा सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे घटना घटित हुई है।

एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया- माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव में मंगल मालवीय का बेटे अरविंद मालवीय (30) से जमीन और किराना दुकान के पैसे को लेकर विवाद हुआ था। कहासुनी इतनी बढ़ी कि गुस्से में मंगल ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे अरविंद को गोली मार दी। एक गोली सिर और दूसरी छाती पर लगने से अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। अरविंद शादीशुदा था, उसका एक बेटा है।
एक नजर पूरी घटना और मालवीय परिवार पर
माकड़ौन थाना क्षेत्र के ग्राम सुंचाई में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मंगल सिंह मालवीय ने अपने ही पुत्र अरविंद मालवीय को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक को माकड़ौन के स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में तराना भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के अनुसार, आरोपी मंगल सिंह मालवीय ग्राम सुंचाई में घर जमाई बनकर रह रहा था। जबकि उसका गृहग्राम सुनवानी गोपाल, जिला देवास है। यह परिवार राजनीतिक दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण परिवार से जुड़ा हुआ है, क्योंकि मंगल सिंह मालवीय पूर्व विधायक स्वर्गीय नागुलाल मालवीय का बड़ा बेटा है और वर्तमान में घटिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश मालवीय का बड़ा भाई है।
दरअसल घटना आज सुबह लगभग 9:00 बजे की है, जब गोली चलने की आवाज सुनाई दी। हालांकि, ग्राम सुंचाई के लोग घटनास्थल पर नहीं पहुंचे और नाही किसी को इस घटना की सूचना दी गई। इस दौरान घायल की पत्नी ने अपने पिता को फोन किया, जिनके आने के बाद ही घटना की पूरी जानकारी सामने आई।

मृतक के चेहरे और सिर पर चोट के निशान पाए गए, जो यह दर्शाते हैं कि आरोपी ने दूर से फायर किया था, जिससे चेहरे और सिर पर छर्रे लगे थे।
स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी, डॉ. अनुराग सिंह परिहार ने बताया कि घायल को प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे तराना के अस्पताल रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी हे।

