इंदौर | मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के शासकीय एमवाय अस्पताल में हाल ही में हुए थप्पड़ कांड सामने आया था जिसमे जूनियर डॉक्टर एच आई वी पोजिटिव मरीज के साथ मारपीट करते विडिओ सामने आया था जिसके बाद उक्त जूनियर डाक्टर को सस्पेंड कर दिया गया था अब उसी जूनियर डॉ ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है । एमवायएच में एचआईवी पॉजिटिव मरीज को चांटे मारने वाले जूनियर डॉक्टर ने शुक्रवार रात मच्छर मारने की दवा की दो बॉटल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की, उनकी हालत गंभीर है। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें जूनियर डॉक्टर द्वारा उस घटना के बाद किसी को मुंह न दिखा पाने की बात कही है। इसके बाद एमवायएच में डॉक्टर्स ने जमकर हंगामा किया। घटना के बाद तीन थानों का पुलिस बल लगाना पड़ा।
अस्पताल परिसर में हंगामा देर रात तक चलता रहा। जानकारी मिलते ही संभागायुक्त के साथ अन्य अफसर भी मौके पर पहुंचे तो उनका भी घेराव कर दिया। उनका कहना है कि डॉक्टर पर हुई कार्रवाई ठीक नहीं है। इससे वह डिप्रेशन में आ गया था। इस कारण उसने ऐसा कदम उठाया।
