उज्जैन || उज्जैन के गुरु सांदीपनि आश्रम में भगवान श्रीकृष्ण, बलराम और सुदामा को इस भीषण गर्मी से राहत देने के खास इंतजाम किए गए हैं. भगवान को चंदन का लेप लगाया जा रहा है और प्रतिदिन सुबह-शाम दही, छाछ और ठंडे फलों का भोग अर्पित किया जा रहा है. भगवान को गर्मी महसूस न हो, इसके लिए उनके सामने पंखे भी लगाए गए हैं, जो लगातार ठंडी हवा दे रहे हैं. साथ ही उन्हें हल्के और सूती वस्त्र पहनाए जा रहे हैं ताकि वह भीषण तापमान से सहज महसूस करें.
देश भर के मैदानी इलाकों में सूरज आग उगल रहा है. मध्य प्रदेश के कई शहरों में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. उज्जैन में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा, जिससे आम लोगों का दिन में घर से निकलना मुश्किल हो गया. उज्जैन कलेक्टर ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया है. भगवान को गर्मी से बचाने के लिए ठंडे पकवानों और पंखों का सहारा लिया जा रहा है.
गुरु संदीपनी आश्रम ही नहीं विश्व प्रसिद्द महाकालेश्वर मंदिर में भी गर्मी से बचने के लिए महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पर गंतिकाए लगाईं गई है जिसमे से सतत जल की धारा शिवलिंग पर गिर रही है , और ये जल भी अलग अलग नदियों से लाया गया है | गुरु संदीपनी आश्रम के पुजारी रूपम व्यास ने बताया की गर्मी का असर तेज हो रहा है इसलिए भगवन को भी ठन्डे पकवानों का भोग लगाया जा रहा है और भगवन को हलके कपड़ो के साथ पंखे की हवा भी दी जा रही है



