Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

महाकाल मंदिर शरण को लेकर जीएसआई जाँच टीम आई

बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर में शिवलिंग क्षरण का रोकने के लिए जीयोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) की सात सदस्य टीम सोमवार शाम उज्जैन पहुंची। टीम ने भस्म, शिवलिंग पर चढ़ने वाला जल और भांग के नमूने लिए। जांच टीम भोपाल जाकर अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेगी। इसके पहले भी कई बार आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) और जीएसआई (GSI) की टीम यहां आकर जांच कर चुकी है।

महाकाल मंदिर शिवलिंग को हो रहे नुकसान (क्षरण) को लेकर मामला 2017 में सुप्रीम कोर्ट में चला गया था। मामले में आदेश जारी किया था कि ASI और GSI की टीम प्रति वर्ष शिवलिंग की जांच कर रिपोर्ट कोर्ट को सौंपे। सोमवार को सात सदस्यीय दल ने मंदिर पहुंचकर शिवलिंग की स्थिति का आकलन किया। टीम ने शिवलिंग पर चढ़ाई गई सामग्री और जल का सैम्पल लिया। टीम ने मंदिर में चढ़ने वाले आर ओ जल के सैंपल भरकर ले गए। लैबोरेटरी में टेस्टिंग के बाद रिपोर्ट जीएसआई के अधिकारियों को सौंपी जाएगी।

जीएसआई के भोपाल ऑफिस से आए डायरेक्टर आरएस शर्मा समेत 7 लोगों के दल ने सुबह से मंदिर में अलग-अलग सैंपल लेना शुरू किए। इसमें भस्म, आरओ वाॅटर, भांग, श्रृंगार और पूजन के बाद चैंबर में निकलने वाले पानी के नमूने लिए हैं। टीम पानी, भांग और श्रृंगार का टेस्ट कर जांचेगी कि इनसे शिवलिंग को क्षरण तो नहीं हो रहा। रिपोर्ट आने के बाद उसे कोर्ट में सौपा जाएगा।

महाकाल लोक बनने के बाद लाखों की संख्या में भक्त रोजाना मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर समिति ने क्षरण और भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गर्भ गृह को बंद कर दिया है। इसके बाद से सिर्फ वीवीआईपी या पण्डे पुजारी ही गर्भगृह में पूजन अभिषेक करते है। ऐसे में टीम ने जो सैंपल लिए उसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि 5 महीने से बंद गर्भगृह से शिवलिंग कितना सुरक्षित रह पाया है। या फिर पहले जैसे ही क्षरण हो रहा है।

Related posts

शताब्दी वर्ष के गंगावाड़ी मेले के प्रारम्भ के 8 दिन तक मेले में कोई उत्साह नहीं दिखाई दिया, शनिवार को हुई खाटू श्याम भजन संध्या, आज से मेले में रौनक बढ़ने की संभावना

jansamvadexpress

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट, CBI ने पेश की क्लोजर रिपोर्ट

jansamvadexpress

4 दिसंबर से संसद का शीत कालीन सत्र होगा शुरू , विपक्ष जातीय जनगणना का मुद्दा उठा सकता है तो सरकार UCC पर बहस छेड़ सकती है

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token