Jan Samvad Express
Breaking News
Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयइंदौरइंदौर संभागउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

मुख्यमंत्री मोहन यादव का मिशन छिंदवाडा : दिग्गी के राजगढ़ पर भी फोकस

भोपाल | मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटो के लिए  चार चरणों में चुनाव होना है | 19 अप्रेल को पहले चरण की वोटिंग होगी जिसमे मध्यप्रदेश की 06 लोकसभा सीट भी शामिल है इसमें सीधी , शहडोल जबलपुर , मंडला , बालाघाट , और छिंदवाडा शामिल है | छिंदवाडा को छोड़ सभी सीट वर्तमान में भाजपा के कब्जे में है , जबकि छिंदवाडा सालो से कांग्रेस की परम्परागत सीट रही है यह कांग्रेस के सांसद नकुलनाथ है वर्तमान में भी छिंदवाडा से कांग्रेस ने नकुलनाथ को ही अपना प्रत्याशी बनाया है |

ऐसे में भाजपा अपने मिशन 370 को पूरा करने के लिए मध्य्र्पदेश की इस एक सीट को भी कब्जे में लेना चाहती है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पार्टी ने 29 सीटो को जीतने का लक्ष्य दिया है |

लेकिन इस बार राह आसान नहीं दिख रही है क्योकि कांग्रेस ने अपने बड़े नेताओ को अपने गढ़ में किले बंधी करने के लिए मैदान में उतार दिया है , राजगढ़ से खुद दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में है जबकि  छिंदवाडा से कमलनाथ अपने बेटे को जिताने के लिए मोर्चा संभाले हुए है , वही मंडला से कांग्रेस ने कद्दावर आदिवासी नेता ओमकार मरकाम को मैदान में उतारा है |

जिससे भाजपा के लिए 29 सीट को जितना आसान नजर नहीं आ रहा है , हालाकि भाजपा छिंदवाडा पर ज्यादा फोकस कर रही है जबकि शेष 28 सीट को भाजपा अपने पाले में मान कर चल रही है |

मुख्यमंत्री मोहन यादव का मिशन छिंदवाडा राजगढ़ 

मध्यप्रदेश के मुख्यमत्री डॉ मोहन यादव का सबसे ज्यादा फोकस छिंदवाडा सीट पर नजर आ रहा है यही कारन है की सबसे ज्यादा कांग्रेस में सेंधमारी कही हुई है तो वह छिंदवाडा ही है यह पर कमलनाथ के समर्थको को सबसे ज्यादा भाजपा में शामिल करवाया गया है , छिंदवाडा के महापोर और एक विधायक ने भाजपा की सदस्यता ली है जबकि पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना और उनके बेटे ने भी कमल नाथ का साथ छोड़ मोहन यादव का हाथ पकड़ लिया |

19 अप्रेल को पहले चरण में ही छिंदवाडा शामिल है और यह वोटिंग होनी है ऐसे में मुख्यमंत्री मोहन यादव के सबसे ज्यादा दौरे भी छिंदवाडा में हुए है , अप्रेल माह की 01 तारीख से 16 तारीख तक यानी 16  दिनों में चार बार मुख्यमंत्री छिंदवाडा का दौरा कर चुके है और दो बार रात्री विश्राम भी छिंदवाडा में कर चुके है |

अमित शाह और जेपी नड्डा ने भी किया छिंदवाडा में प्रचार 

छिंदवाडा में सेंधमारी करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ना सिर्फ खुद छिंदवाडा की कमान संभाले हुए है पार्टी के राष्ट्रिय नेता गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी छिंदवाडा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुचे है |

 

कब कब कौन आया प्रचार करने 

मोहन यादव मुख्यमंत्री

01 अप्रेल छिंदवाडा रात्री विश्राम

02 अप्रेल छिंदवाडा

12 अप्रेल छिंदवाडा

16 अप्रेल छिंदवाडा रात्रि विश्राम

17 अप्रेल छिंदवाडा

जगत प्रकाश नड्डा राष्ट्रिय अध्यक्ष भाजपा 

12 अप्रेल छिंदवाडा

अमित शाह गृह मंत्री   

16 अप्रेल छिंदवाडा

 

कमलनाथ करीबियों पर पुलिस का शिकंजा  

हालही में कमलनाथ के करीबी विद्यायक और उनके निजी सलाहकार के ठिकानो पर छिंदवाडा पुलिस ने दबिश दी  है , कांग्रेस इसे कमलनाथ पर दबाव बनाने की कार्रवाही बता रही है , पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी विधायक निलेश उइके के घर रविवार को  पुलिस और आबकारी ने  दबिश दी और तीन घंटे तक जाँच चली वही सोमवार को कमलनाथ के पीए आर के मिगलानी से भी पूछताछ की गई इसी के साथ कमलनाथ के शिकारपुर स्थित घर पर भी पुलिस का अमला पंहुचा |

 

इधर छिंदवाडा के बाद राजगढ़ पर भी नजर 

मध्यप्रदेश में पहले चरण के चुनाव के बाद भाजपा का दुसरे कद्दावर नेताओ की सीट पर फोकस जाना है जिसमे राजगढ़ से दिग्विजय सिंह भी शामिल है हालाकि राजगढ़ में तीसरे चरण में यानी 07 मई को मतदान होना है लेकिन  मुख्यमंत्री मोहन यादव छिंदवाडा के साथ साथ राजगढ़ में भी सक्रीय है और अभी तक दो बार राजगढ़ में प्रचार करने जा चुके है |

 

इन तारीखों में होगा MP की 29 सीटों पर चुनाव

* पहला चरण: 19 अप्रैल

सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा

दूसरा चरण: 26 अप्रैल

टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल

* तीसरा चरण: 7 मई

मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़

* चौथा चरण: 13 मई

देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा

 

 

Related posts

सिग्नल तोड़ भाग रहे कार चालक को रोका तो पुलिस कर्मी को टक्कर मार दी , पुलिस जवान टक्कर लगते ही कार के बोनट पर बैठा

jansamvadexpress

झारखण्ड प्रथम चरण सहित देश के दस राज्यों की 31 सीट पर वोटिंग जारी

jansamvadexpress

महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token