Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागधर्ममध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

राजस्थान और मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी: महाकाल मंदिर का भी पत्र में जिक्र , पुलिस कर रही मामले की जाँच

जयपुर | राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर अधीक्षक के नाम एक धमकी भरा पत्र मिलने का मामला सामने आया है , पत्र में राजस्थान और मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है |

राजस्थान रेलवे अधीक्षक को मिले धमकी भरे पत्र में  उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर को  भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है।  धमकी देने वाले ने खुद को जैश-ए-मोहम्मद का जम्मू-कश्मीर एरिया कमांडर मोहम्मद सलीम अंसारी बताया है।

मामले को लेकर  उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मीडिया के जरिए सूचना मिली है। हम सतर्कता बरत रहे हैं। राजस्थान पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल  राजस्थान के हनुमानगढ़ स्टेशन अधीक्षक नागेंद्र सिंह को मंगलवार शाम डिप्टी सुपरिटेंडेंट जगत नारायण के नाम से एक पीले रंग का लिफाफा मिला। उस पर डाक की मोहर थी। स्टेशन अधीक्षक ने लेटर खोला तो गोल मुहर में पोस्ट ऑफिस कोड 14440 और पंजाबी में कुछ लिखा है। लेटर पर हनुमानगढ़ पोस्ट ऑफिस की 30 सितम्बर की मुहर है। अंदर पुराने लाइनदार कागज पर धमकी लिखी है।

धमकी के इस  पत्र को जाँच के लिए  जीआरपी को सौंपा दिया गया 

पत्र मिलने के बाद खुफिया एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं। राजस्थान के कई शहरों में सघन चेकिंग भी की जा रही है। हनुमानगढ़ के स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि पात्र हमारे यहां मिला था, जिसमें राजस्थान और मध्य प्रदेश को खून से रंगने की बात लिखी थी। साथ ही, राजस्थान के कई रेलवे स्टेशन और उज्जैन के महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र जीआरपी को सौंप दिया है। पत्र में जम्मू कश्मीर में जेहादियों की हत्या का बदला लेने के लिए स्टेशनों और उज्जैन महाकाल को बम से उड़ाने की धमकी लिखी है।

6 साल पहले  भी जयपुर रेलवे स्टेशन प्रभारी को मिला था पत्र

ये पहली बार नहीं है की रेलवे स्टेशन प्रभारी को बम से उड़ाने सम्बंधित पत्र मिला हो इसके पहले भी अक्टूम्बर 2018 में भी जयपुर रेलवे स्टेशन मेनेजर को एक धमकी भरा पत्र मिला था उसमे भी राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई धार्मिक स्थल और रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की दमकी दी गई थी , हालाकि इस प्रकार की धमकी को  पुलिस प्रशासन  हलके में नहीं लेता है , पत्र को लेकर जाँच पड़ताल किये जाने के साथ सुरक्षा को भी बढाया जाता है और धार्मिक स्थलों पर सघन चेकिंग की भी की जाती है |

Related posts

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का होली मिलन परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

jansamvadexpress

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना पॉजिटिव: आइसोलेशन में रहकर करेंगे काम

jansamvadexpress

भाजपा के पूर्व विधायक के बिगड़े बोल केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के लिए भरे मंच से आपत्तिजनक शब्दों का किया उपयोग

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token