Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराज्य

राष्ट्रपति के आगमन पर शहर में सफाई अभियान में जुटा निगम: हेलीपेड से त्रिवेणी ,हरिफाटक रोड से महाकाल तक मार्ग की बदली तस्वीर

उज्जैन | 19 सितम्बर गुरुवार को माननीय राष्ट्रपति मुर्मू का उज्जैन आगमन को देखते हुए शहर मे तेयारिया जोरो से चल रही है  शहर में गुरुवार को राष्ट्रपति 9 बजकर 45 मिनिट पर उज्जैन हेलीपेड पर पहुचेंगी जहा से वह रुद्राक्ष होटल में आयोजित सफाई कर्मियों के सम्मान समारोह और इंदौर उज्जैन सिक्स लेन रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगी |

होटल रुद्राक्ष के कार्यकम के पश्चात  राष्ट्रपति  बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुचेंगी बाबा के दर्शन के पश्चात् राष्ट्रपति मुर्मू के द्वारा महाकाल लोक में पत्थर की मूर्ति बनाने वाले कलाकारों से भी संवाद किया जाएगा |जिसके बाद  करीब 1 बजे राष्ट्रपति उज्जैन से इंदौर के लिए रवाना होंगी |

माननीय राष्ट्रपति के करीब 3 घटे के उज्जैन कार्यक्रम  को लेकर प्रशासन के द्वारा राष्ट्रपति कारकेट के लिए मार्गो का चयन भी कर लिया है जिन पर अब साफ़ सफाई का काम जोरो से चल रहा है |

हेलीपेड से होटल रुद्राक्ष और होटल से हरि फाटक मार्ग होते हुए महाकाल मंदिर और पुन हेलीपेड को जाने वाले मार्गो पर साफ़ सफाई के साथ ही साज सज्जा का काम तेजी से चल रहा  है |

नगर निगम की सफाई टीम ने देर रात से संभाला मोर्चा

राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए नगर निगम की सहयोगी संस्था ग्लोबल बेस्ट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा माननीय  राष्ट्रपति  के आगमन पर मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग मशीन द्वारा रात्रि कालीन में रोजाना उनके प्रस्तावित रोड जैसे हरी फटक से रुद्राक्ष और वापसी इंजीनियरिंग कॉलेज रोड सर्किट हाउस आदि रोड पर रोड की साफ सफाई का कार्य निरंतर किया जा रहा है|

रात्री कालीन सफाई काम करती निगम की सहयोगी टीम

आगमन से 30 मिनट पहले बंद होगा आवागमन

माननीय  राष्ट्रपति के आगमन के 30 मिनट पहले उन सभी मार्गो पर वाहनों का आगमन प्रतिबंधित कर दिया जाएगा जहा से राष्ट्रपति के वाहनों का काफिला गुजरेगा , हालाकि प्रस्तावित मार्गो पर बड़े वाहनों का आगमन सुबह से ही प्रतिबंधित रहेगा  जबकि छोटे वाहनों का आना जाना काफिले के निकलने के 30 मिनट पहले तक  जारी रहेगा |

Related posts

सालो के बाद पहली बार डोडा पहुँच रहे देश के प्रधानमंत्री: डोडा में मोदी की रेली , 18 सितम्बर को होना है वोटिंग

jansamvadexpress

हिमाचल पहुचे प्रधानमंत्री जनसभा को करेंगे संबोधित

jansamvadexpress

यूक्रेन पीस समिट में जुटे 90 देशों के प्रतिनिधि:मेलोनी ने कहा- यूक्रेन को उसकी जमीन से बेदखल करना चाहता रूस

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token