वनडे वर्ल्ड कप की टीवी व्यूअरशिप में 43% इजाफा हुआ है। यह डेटा वर्ल्ड कप 2023 के ऑफिशियल स्पॉन्सर स्टार स्पोर्ट्स और ICC ने जारी किया है। वर्ल्ड कप के शुरुआती 18 मैचों में ब्रॉडकास्टर को कुल 12 हजार 380 करोड़ मिनट का वॉचटाइम मिला है। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के पहले 18 मैचों की तुलना में यह 43% ज्यादा है।
इस बार पहले 18 मैचों को कुल 5.42 लाख लोगों ने स्टेडियम जाकर देखा। यह इंग्लैंड में हुए पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में 1.90 लाख अधिक है।
