भौरासा ! निप्र ,गुरुवार को पूर्व मंत्री व सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा का टोंकखुर्द क्षेत्र का दौरा रहा ! दौरे के दौरान विधायक वर्मा ने कई विकास कार्यो का भूमिपूजन भी किया जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत बुदासा में सीमेंट काक्रीट सड़क का भूमि पूजन, ग्राम पंचायत कन्हेरिया के झरनेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए साथ ही टीन सेड का भुमि पूजन किया गया
इस दौरे के दौरान विधायक वर्मा का जगह-जगह जोरदार स्वागत भी हुआ वही ग्राम पांडी में दो दर्जन से ऊपर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक वर्मा के समक्ष कांग्रेश की सदस्यता ली इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, ग्रामीण अध्यक्ष अशोक कप्तान, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह तालोद, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बने सिंह अस्ताया, जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनकच्छ सूरज सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत टोंकखुर्द अध्यक्ष पोप सिंह सेंधव, ब्लॉक कांग्रेस भौरासा अध्यक्ष दिनेश यादव, चौबारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपीकृष्ण व्यास विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, आरिफ पटेल,रविन्द्र सिंह गौड, बूदासा सरपंच राजेंद्र सेंधव, बाबूलाल जी सेंधव, पार्षद अबरार गांधी,संदीप चावड़ा, अफजल मंसूरी,शुभम नागर, लक्की बाबा,गणेश नगर सहित आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे

