नई दिल्ली | भारत और कनाडा के बीच जारी डिप्लोमैटिक तनाव के बीच सोमवार को श्रीलंका का रुख सामने आया। श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने ANI से बात करते हुए कहा कि कनाडा आतंकियों को पनाह दे रहा है। PM ट्रूडो ने बिना किसी सबूत के भारत के खिलाफ आरोप लगाए हैं।
साबरी ने कहा कि वो ये देखकर चकित नहीं हुए हैं, क्योंकि ट्रूडो पहले भी ऐसे बेतुके आरोप लगा चुके हैं। इससे पहले ट्रूडो ने श्रीलंका को लेकर भी ऐसा ही झूठ बोला था। उन्होंने दावा किया था कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ है, जबकि ऐसा कुछ नहीं था और ये बात सब जानते हैं।
