उज्जैन | परम्परा अनुसार हर बार की तरह इस बार भी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान बाबा महाकाल की आखरी और शाही सवारी के दिन बाबा के दर्शन करने के लिए सपरिवार उज्जैन पहुचे | भोपाल से शासकीय हेलीकाप्टर से शिवराज सिंह पत्नी साधना सिंह और बेटे के साथ आज सुबह बाबा महाकाल के मंदिर पहुचे | यह शिवराज सिंह ने गर्भगृह में पहुचे कर बाबा का ध्यान किया जिसके बाद नंदी हाल में भी शिवराज काफी समय तक बाबा के ध्यान में लीं नजर आए |
इस दोरान उनके साथ स्थानीय नेता भी नजर आए , बाबा महाकाल के दर्शन के बाद शिवराज सिंह पुन भोपाल के लिए रवाना होंगे |

