ग्वालियर | मध्यप्रदेश के ग्वालियर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने आए इंडियन नेशनल कांग्रेस के महासचिव व संचार प्रभारी जयराम रमेश ने असम के मुख्यमंत्री सहित ग्वालियर के कद्द्वर नेता केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए उनको “वॉशिंग मशीन’ का लाभार्थी बताया है। रविवार को मीडिया से बात करते हुए जयराम रमेश से जब पूछा गया कि आप न्याय यात्रा निकाल रहे हैं, दूसरी ओर लगातार कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं।
इस पर जयराम रमेश ने गुस्से में आते हुए कहा कि जिन लोगों को दूसरी तरफ “वॉशिंग मशीन’ दिख रही है सिर्फ वही लोग जा रहे हैं। उनका कहने का मतलब अपने सारे कृत्य को वह छुपाकर धोना चाहते हैं। उन्होंने असम के CM व ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी इसी श्रेणी में बताया है।
