हमीरपुर : इस वर्ष का मानसून सीजन जिला हमीरपुर में भारी तबाही लेकर आया है। 20 जून से शुरू हुए बरसात के मौसम में अब तक जिले को 332.68 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार जल शक्ति विभाग को सर्वाधिक 183.99 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। वहीं लोक निर्माण विभाग को 135.96 करोड़, बिजली बोर्ड को 2.07 करोड़, शिक्षा विभाग को 1.99 करोड़, स्वास्थ्य विभाग को 1.5 लाख और मत्स्य पालन विभाग को 55 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा बागवानी विभाग ने 18.06 लाख और कृषि विभाग ने 35.02 लाख रुपये की क्षति की रिपोर्ट दी है।
उपायुक्त एवं डीडीएमए अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि सभी विभागों के फील्ड अधिकारियों को हर तरह के नुकसान की पूरी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभावित परिवारों को फौरी राहत प्रदान की जा चुकी है और आगे भी मदद के लिए त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं।
“जिले के समाजसेवियों, स्वयंसेवी संगठनों और आम लोगों से अपील है कि आपदा प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आएं। इस समय सहयोग और सहारे की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। प्रशासन हरसंभव सहायता उपलब्ध करवा रहा है, लेकिन समाज के सहयोग से ही राहत कार्य और अधिक प्रभावी होंगे।”
उपायुक्त ने दानदाताओं से आग्रह किया कि वे खाद्य सामग्री, कपड़े, बिस्तर, दवाइयाँ और अन्य आवश्यक वस्तुएँ प्रशासन के माध्यम से उपलब्ध करवाएं, ताकि इन्हें समय पर ज़रूरतमंदों तक पहुँचाया जा सके। उन्होंने विश्वास जताया कि हमीरपुर की जनता अपनी सेवा भावना के लिए इस बार भी अग्रणी भूमिका निभाएगी।
