मध्यप्रदेश के उज्जन में 12 वर्ष की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले ने राजनेतिक रूप ले लिया है , कांग्रेस ने दुष्कर्म की घटना के बाद भाजपा की प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है कांग्रेस के राष्ट्रिय नेता राहुल गाँधी ने भी घटना को लेकर ट्विट किया है जबकि स्थानीय नेता भी विरोध प्रदर्शन के माध्यम से विरोध दिखा रहेहै |उधर भाजपा के सांसद से लेकर मंत्री भी घटना को दुखद तो बता रहे है लेकिन उनकी सरकार की कानून व्यवस्था ऐसी है की तीन दिन बीतने के बाद भी आरोपी हिरासत में नही है |
उज्जैन | मध्यप्रदेश के उज्जैन में सोमवार की शाम को बडनगर रोड पर एक 12 बच्ची बेहोशी की हालत में मिली , बच्ची कौन है कहा से है उसके माता पिता कौन है ये अभी तक पता नहीं चल सका है , बच्ची को बेहोशी की हालत में देख आसपास के लोगो ने पुलिस को सुचना दी जिसके बाद बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया ब्लड ज्यादा बहजाने के कारण बच्ची को बाद में इंदौर रेफर कर दिया गया |
बच्ची की स्थिति देखे पुलिस ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना होना पाया और एक प्रकरण महाकाल थाणे में दर्ज कर लिया |जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की जानकारिया जुटाना शुरू की , बच्ची की भाषा उत्तरप्रदेश की लग रही है जिसके चलते उज्जैन एसपी ने यूपी की महिला एक्सपर्ट की मदद ली उससे पता चला की बच्ची उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के किसी गांव की हो सकती है |
पुलिस की जाँच में कुछ जगह के cctv फुटेज भी सामने आए जिसमे बच्ची इंदौर रोड की हाटकेश्वर कालोनी की और जाते हुए नजर आ रही है फुटेज इन्सान को झकझोड़ देने वाले है जिसमे बच्ची अर्धनग्न स्थिति में दिख रही है और उसके शरीर से खून टपक रहा है वही बच्ची रहवासियों से मदद भी मांगती नजर आ रही है लेकिन किसी ने उसकी मदद नही की |
उक्त कालोनी से जिस स्थान पर बच्ची बेहोश मिली वह की दुरी ८ किलो मीटर है यानी बच्ची ८ किलो मीटर तक घायल अवस्था में पैदल भटकती रही |दरअसल बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वालो ने हैवानो वाली बर्ताव किया जिसके कारण बच्ची के प्रायवेट पाट्स में काफी ब्लड बह रहा है |
चुकी बच्ची के माता पिटा कौन है और बच्ची कहा से है इसलिए पुलिस को इस केस में काफी मेहनत करनी पढ़ रही है बच्ची भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है ऐसे में पुलिस ने भी स्वत ही मामला दर्ज किया है |
अब इस मामले में राजनीती भी शुरू हो गई बच्ची के मामले में दो दिन तक पुलिस आरोपी का सुराग नहीं लगा है ऐसे में कांग्रेस ने इस मुद्दे को राजनेतिक रूप दे दिया है कांग्रेस के राष्ट्रिय नेता और सांसद राहुल गाँधी ने इस मामले में ट्विट कर प्रदेश सरकार को घेरा है वही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी सरकार पर निशाना साधा है उधर मध्यप्रदेश के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भी बच्ची को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है |
कांग्रेस ने किया पुलिस का घेराव
इधर शहर कांग्रेस और महिला कांग्रेस ने आज पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव कर आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग की कांग्रेसियों ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया इस दोरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल और उज्जैन प्रभारी शोभा ओझा भी मोजूद रही |
भाजपा सांसद और उच्च शिक्षा मंत्री ने भी कड़ी कार्यवाही की बात
बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में भाजपा के उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा की दोषी पर कड़ो कार्रवाही होनी चहिये और बच्ची के इलाज में जो खर्च आएगा वह उठाने को तेयार है वही उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा की बच्ची के साथ हुई घटना निंदनीय है|


