Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीय

13 अक्टूबर से भारत दौरे पर रहेंगे मंगोलिया के राष्ट्रपति

नई दिल्ली || मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना 13 से 16 अक्टूबर, 2025 तक भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे। यह यात्रा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के निमंत्रण पर हो रही है। राष्ट्रपति खुरेलसुख के साथ कैबिनेट मंत्रियों, सांसदों, वरिष्ठ अधिकारियों, व्यापारिक नेताओं और सांस्कृतिक प्रतिनिधियों सहित एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा। मंगोलिया के राष्ट्राध्यक्ष के रूप में राष्ट्रपति खुरेलसुख की यह पहली भारत यात्रा होगी। इस दौरान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने मंगोलियाई समकक्ष से मुलाकात करेंगें और उनके सम्मान में भोज का आयोजन करेंगी। राष्ट्रपति खुरेलसुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और भारत-मंगोलिया संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा करेंगे।

भारत और मंगोलिया के बीच राजनयिक संबंध वर्ष 1955 में स्थापित हुए थे। बीते सात दशकों में दोनों देशों ने साझा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों एवं लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित एक मजबूत और बहुआयामी साझेदारी विकसित की है। यह साझेदारी रक्षा और सुरक्षा, संसदीय आदान-प्रदान, विकास सहयोग, ऊर्जा, खनन, सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और सांस्कृतिक सहयोग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में फैली हुई है।

आगामी राजकीय यात्रा दोनों देशों के नेतृत्व को द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा करने, रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में दृष्टिकोण तय करने, और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी।

Related posts

जीतू पटवारी की ग्राउंड जीरो से खास रिपोर्ट : सरकार की शराब नीति पर घेराबंदी , निगम सीमा समाप्त शराब दुकान सीमा शुरू

jansamvadexpress

मध्यप्रदेश मंत्रालय की तीसरी मंजिल पर लगी आग , ,मुख्यमंत्री ने दिए जाँच के आदेश

jansamvadexpress

घंटो परिवार के सदस्यों के लिए बिलखती रही बुजुर्ग , पुलिस के प्रयास से हुआ परिजन से मिलन

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token