Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

136 अधिकारी-कर्मचारियों को भारी पड़ने जा रहा मतदान प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहना

ग्वालियर | मध्यप्रदेश के  ग्वालियर में मतदान दलों के तृतीय एवं फायनल प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहना 136 अधिकारी-कर्मचारियों को भारी पड़ने जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह द्वारा इन सभी के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत निलंबन के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

साथ ही इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच की कार्रवाई भी होगी। लगातार कई बार निर्देशित किया जा चुका है कि मतदान दल के प्रशिक्षण में जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, इसके बाद भी अधिकारी-कर्मचारी मान नहीं रहे हैं।

मतदान दल गठन प्रभारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम) में मतदान दलों का चार दिवसीय प्रशिक्षण हो रहा है। प्रशिक्षण के पहले दिन 6 नवम्बर को 59 और 7 नवम्बर को 77 अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण से नदारत रहे हैं। इन सभी के खिलाफ निलंबन सहित अन्य प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई होने जा रही है। जिला पंचायत CEO ने बताया कि आईआईटीटीएम में दो दिन पहले से शुरू हुआ मतदान दलों का तृतीय एवं फायनल प्रशिक्षण 9 नवम्बर तक जारी रहेगा। हर दिन तीन पालियों में यह प्रशिक्षण आयोजित हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिन शासकीय सेवकों की मतदान दल में ड्यूटी लगी है वे निर्धारित तिथि को समय पर प्रशिक्षण के लिये अनिवार्यत: उपस्थित हों अन्यथा उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

बीच बाजार युवक की हत्या : हिस्ट्रीशीटर बदमाश पर पीछे से आकर तीन लोगो ने चाक़ू से हमला कर हत्या की

jansamvadexpress

सलमान खान को धमकी देने और फिरोती की मांग करने वाला गिरफ्तार : सलमान खान की बड़ी सुरक्षा

jansamvadexpress

भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता देश के विकसित भारत दृष्टिकोण को और मज़बूत करेगा: विदेश सचिव विक्रम मिसरी

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token