Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयस्वास्थ्य और फिटनेस

आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की उम्र सीमा 70 से घटाकर 60 हो : लाभ 05 की जगह 10 लाख का मिले

नई दिल्ली ||  आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की उम्र सीमा 60 साल करना चाहिए। साथ ही इलाज के लिए मिलने वाली 5 लाख रुपए की राशि को भी बढ़ाकर दोगुना यानी 10 लाख रुपए करना चाहिए। अभी 70 साल के बुजुर्गों को ही इसका फायदा मिल रहा है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव की अध्यक्षता वाली समिति ने केंद्र सरकार से यह सिफारिश की है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस स्वास्थ्य योजना का फायदा मिल सके।

केंद्र सरकार ने पिछले साल 11 सितंबर को हाल ही में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPMJAY) का विस्तार करके AB-PMJAY वय वंदना योजना के तहत 4.5 करोड़ परिवारों के 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को कवर किया है।

जल्द ही साठ साल की उम्र पूरी करने वाले वरिष्ठ नागरिकों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। कोई भी आम आदमी विभाग के पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल से आयुष्मान कार्ड बना सकता है। आयुष्मान कार्ड उन लोगों का ही बनेगा, जिनको किसी अन्य स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ न मिल रहा हो।

70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाने में अगर कोई दिक्कत आती है तो 1800110770 या 14555 पर संपर्क किया जा सकता है। हेल्पलाइन नंबर पर आपकी समस्याओं का हल मिल जाएगा।

Related posts

अध्यक्ष डॉ. फौजिया सोडावाला एवं जायंट्स कार्यकारिणी ने 2023 की शपथ ग्रहण की

jansamvadexpress

साधना संग शिवराज महाकाल के दर ,दर्शन किये पूजन किया और रवाना हो गए

jansamvadexpress

महाकाल मंदिर के पुजारियों को मिलने वाली 35 प्रतिशत दान की राशि का मामला पंहुचा लोकायुक्त के पास , उज्जैन लोकायुक्त ने भोपाल भेजा मामला |

jansamvadexpress

Leave a Comment