Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsअंतरराष्ट्रीयउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेशराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

सावधान ….अगर कोई आपके घर निगम का सर्वेयर बनकर आए तो पहचान पत्र जरुर मांगे

  • निगम के सर्वेयर बन कर गली मोहल्लो में घूम रहे युवक कांग्रेस के सदस्य 
  • बना रहे युवक कांग्रेस के कार्यकर्त्ता

उज्जैन ||  पिछले कुछ दिनो से वार्ड मोहल्लो में कुछ युवक युवतिया हाथ में मोबाइल लेकर आपकी जानकारी एकत्रित कर रहे है और उसे एक एप्लीकेशन के माध्यम से मोबाइल में दर्ज कर रहे है , आपसे आपका मतदाता परिचय पत्र आधार कार्ड मांगते है ,और फिर आपकी जानकारी को एप्लीकेशन में दर्ज करते है , ये सब करने से पहले आपको वो वह खुद का परिचय निगम के कर्मचारी या सर्वेयर के रूप में देते है |

ये कोई निगम के कर्मचारी या सर्वेयर नहीं है नगर निगम शासकीय रूप से ऐसा कोई सर्वे फ़िलहाल नहीं करवा रही है ,
ऐसे लोग आपको निगम के नाम से सरकारी योजनाओ का लाभ दिलवाने जैसे लाडली लक्ष्मी योजना , आवास योजना आदि का लाभ दिलवाने का झांसा देकर आपकी जानकारी नोट कर रहे है |

दरअसल ये सब युवक कांग्रेस के कार्यकर्त्ता है जो अपने वोटर बना रहे है , निगम के नाम से आपसे परिचय पत्र मांगते है और आपको जानकारी भी नही लगती है और आप कांग्रेस या युवक कांग्रेस के सदस्य बन जाते है |सर्वेयर बन कर घुमने वाले ये लोग खास तोर पर 18 से 35 वर्ष तक की उम्र के लोगो के परिचय पत्र को एप्लीकेशन में जोड़ने का काम कर रहे है |

सीधे तोर पर युवक कांग्रेस के सदस्य बनने के नाम पर हर कोई अपनी जानकारी साझा नहीं करता है ऐसे में युवक कांग्रेस के चुनाव लड़ने वाले युवको ने कुछ लडको को दैनिक वेतन पर रख कर वोटर बनवाने का काम शुरू किया है और ये खुद को नगर निगम से आये है ऐसा बोल कर आपकी जानकारी जुटा रहे है |

ताजा मामला उज्जैन नगर निगम सीमा में आने वाले वार्ड क्रमांक 04 और 18 में देखने को मिला जहा सुबह 08 से 11 बजे के बीच युवक कांग्रेस के कार्यकर्त्ता अपने वर्करो को लेकर पहुँच रहे है और झूठा आश्वासन देकर लोगो के फ़ार्म भर रहे है |

आपको बता दे मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है ऐसे में जिले और शहर में चुनाव में दावेदारी करने वाले प्रत्याशी गली मोहल्लो में युवक कांग्रेस के सदस्यों को जोड़ने का काम कर रहे है |

पुरे मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह ठाकुर ने आपत्ति लेते हुए कहा है की युवक कांग्रेस के द्वारा झूठ बोल कर सदस्य बनाए जा रहे है कई जगह से सुचना मिली है की निगम के सर्वेयर बनकर वोटर बनाए जा रहे है उक्त मामले की हमारे द्वारा शिकायत की जाएगी ||

Related posts

लोकसभा चुनाव में भाजपा को हटाना ही सबसे बड़ी देशभक्ति है -केजरीवाल

jansamvadexpress

फिर नोट बंदी , अब 2 हजार के नोट हुए बंद 30 सितम्बर तक रहेंगे लागु ,जिनके पास है वह बैंक में बदला सकेंगे

jansamvadexpress

टीचर से परेशान होकर इंदौर में SSC की पढाई कर रही छात्रा ने किया सुसाइड

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token