अमेठी: जनपद अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक प्रशांत वीर तिवारी ने अपनी मेहनत और लगन से क्रिकेट की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है। रणजी टीम में चयन के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें आईपीएल में 14.20 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा है, और वे अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। इस उपलब्धि से न केवल प्रशांत के परिवार बल्कि पूरे अमेठी जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।
प्रशांत वीर के पिता रामेंद्र तिवारी, जो सहजीपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र रह चुके हैं, और मां अंजना तिवारी, जो गृहणी हैं, अपने बेटे की इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
उनकी प्रारंभिक शिक्षा संग्रामपुर के भारद्वाज एकेडमी और केपीएस स्कूल में हुई थी, जहां से उनका क्रिकेट के प्रति रुचि और जोश बढ़ा।
उन्होंने अपनी क्रिकेट यात्रा भीमराव अंबेडकर स्टेडियम के कोच गालिब अंसारी की देखरेख में शुरू की थी।
प्रशांत वीर ने यूपी टी-20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया और इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। उनका आईपीएल में चयन अमेठी जिले के लिए गर्व की बात है,
और उन्होंने यह साबित कर दिया कि मेहनत और जुनून से कोई भी सपना साकार हो सकता है। बाइट- रामेंद्र तिवारी, पिता बाइट- अंजना तिवारी, माता
