भोपाल || मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल रविवार को भोपाल के ओल्ड कैंपियन मैदान में भोपाल खेल पत्रकार संघ द्वारा आयोजित 31वें आईईएस-डिजिआना इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पत्रकारों की कलम की बाउंसर, शब्दों की गुगली और रिपोर्टर्स का रन रेट लोकतंत्र में चार चांद लगाता है। मुख्यमंत्री ने तीन दशकों से निरंतर आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट की सराहना करते हुए सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
