घट्टिया- तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिछड़ौद में बुधवार को गांव के अतिप्राचीन श्री नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर के जिर्णोद्धार और नाग महाराज मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर खेड़ा देवताओं की पूजा- अर्चना कर गांव में सुख- समृद्धि की कामना की। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 28 अप्रैल से गांव के अतिप्राचीन श्री नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू होने के साथ ही गांव के बीचों- बीच स्थित श्री नाग महाराज मंदिर परिसर में भव्य मूर्ति स्थापना आयोजन के शुरू होने से पूर्व गांव के ग्रामीणों ने खेड़ा देवताओं की पूजा- अर्चना करते हुए ऐतिहासिक रुप में मंदिर निर्माण और मूर्ति स्थापना आयोजन को सफल बनाने की कामना की। इस मौके पर राजेश पाटीदार, धन्नूलाल चौधरी, गणेश शर्मा, शिवनारायण वर्मा, राजेश पाटीदार, मानसिंह चौधरी, राजमल राठौर सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
