Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैनउज्जैन संभागमध्यप्रदेश

नागदा के लोगो के सपनो पर फिरा पानी , नहीं हुई नागदा को जिला बनाने की घोषणा

उज्जैन | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान के आज के नागदा के कार्यक्रम को नागदा के रहवासी और नेता नागदा को जिला बनाने की घोषणा से जोड़ कर देख रहे थे , हर कोई यह मान कर चल रहा था की आज प्रदेश के मुखिया नागदा में होंने वाले कार्यक्रम में नागदा को जिला बनाने की घोषण कर सकते है लेकिन पुरे कार्यक्रम होने तक मुख्यमंत्री ने इस प्रकार की कोई घोषण नही की |

जबकि जनता के सामने ही शर्त रख दी मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप दोबारा सरकार बनाओ हम उन्हेल को तहसील और नागदा को जिला बनाएंगे।।

आज होने वाले कार्यक्रम के पहले  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से जो उम्मीद  नागदा के नेताओं को थी उसमें उन्हें आशा की सफलता नहीं मिली ,लेकिन चुनावी साल में एक बार फिर कांग्रेस के विधायक को आक्सीजन मिल गई और वह कांग्रेस की सरकार में नागदा को जिला बनावाने का वादा कर रहे है |

वही  दिलीप गुर्जर कहीं न कहीं मुख्यमंत्री के इस दौरे से मजबूत हुए हैं क्योंकि कांग्रेस विधायक दिलीप गुर्जर गुट ने ही  आज जोर-शोर से नागदा को जिला बनाने की मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने रखी थी,, उधर दूसरे दिलीप शेखावत जो पूर्व में भाजपा से विधायक रहे हैं वह सीएम के साथ रथ पर सवार थे सांसद अनिल फिरोजिया से लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव भी  मुख्यमंत्री  के साथ रथ  पर मौजूद थे  सभी ने एक स्वर से सीएम से नागदा को जिला बनाने की बात कही–

लेकिन जब बारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आई तो उन्होंने कहा कि नागदा को जिला बनाने की मांग उठ रही है नागदा को जिला बनाने की आवश्यकता है इसलिए इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो भी तहसील इसमें शामिल होना चाहती है उनकी मर्जी के अनुसार नागदा जिले में शामिल किया जाएगा |यानी एक बार फिर मुख्यमंत्री ने नागदा को जिला बनाने की घोषणा पर अपना गोलमोल जवाब देकर नागदा को जिला बनाने के महत्वपूर्ण मुद्दे से पल्ला झाड लिया |

Related posts

1500 डमरू बजाकर उज्जैन तोड़ेगा New York का रिकार्ड: जबकि बरेली में हुए संघ के कार्यक्रम में बज चुके है 10008 डमरू

jansamvadexpress

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अयोध्या में भेजे जाने वाले 5 लाख लड्डुओं के लिए यूनिट का किया निरीक्षण, मुख्यमंत्री ने लड्डू बनाए और पैकिंग भी किया,

jansamvadexpress

कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम का ग्रामीण दौरा नर्मदा नल- जल योजना का कार्य पूरा नहीं होने पर अधिकारियों को लगाई फटकार, लाड़ली बहना योजना और गेहूं उपार्जन केंद्रों को लेकर भी की चर्चा

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token