बेंगलुरु |- अखिल भारतीय युवक कांग्रेस का तीन दिवसीय अधिवेशन बेंगलुरु में आयोजित किया गया है, अधिवेशन का गुरुवार को दूसरा था , वही शुक्रवार को अधिवेशान का समापन होगा | बुधवार को अधिवेशन का शुभारंभ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कर कमलों से हुआ साथ ही उपमुख्यमंत्री कर्नाटक डीके शिवकुमार , पूर्व उपमुख्यमंत्री राजस्थान सचिन पायलट , वरिष्ठ कांग्रेस नेता तारिक अनवर , अमृता धवन , महशूर अभिनेता सुशांत सिंह, लोकगायिका नेहा सिंह राठौर और कर्नाटक सरकार के कई मंत्री , कई सांसदों और कई प्रख्यात कवियों ने बेहतर भारत की बुनियाद में शामिल होकर संबोधित किया था ।
इस अधिवेशन में युवक कांग्रेस से जुड़े देशभर के हजारों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता की उपस्थिति रही , बेहतर भारत की बुनियाद का आगाज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लआवरू और राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने ‘Lightning of the Lamp’ के साथ किया और भारत को बेहतर बनाने भ्रष्टाचारियों से मुक्त कराने का संकल्प लिया
अधिवेशन के दूसरे दिन राष्ट्रीय अधिवेशन “बेहतर भारत की बुनियाद” में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया, और कहा की देश की संस्थाओं और इस देश पर समाज के हर वर्ग और हर जाति का समान हक है आपके दिल में सभी के लिए समान भावना और सम्मान होना चाहिए मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे देश में क्या हो रहा हैं एक ओर मणिपुर जल रहा हैं और प्रधानमंत्री गृहमंत्री चुप्पी साध कर बैठें हुए हैं
अधिवेशन में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है ताकि देशभर से आएं युवा अपने नेता राहुल गांधी के संघर्षों से प्रेरणा लेकर इस बड़ी मुहिम को लेकर आगे बढ़े ।
युवक कांग्रेस का तीन दिवसीय राष्ट्रिय अधिवेशन बेंगलुरु में आयोजित , कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल – https://t.co/TpxiII6Zxz @srinivasiyc @IYC @kanhaiyakumar @nsui @rahulraoinc @RahulGandhi @DKShivakumar
— जनसंवाद एक्सप्रेस (@JansamvadE) July 27, 2023
युवक कांग्रेस के राष्ट्रिय अधिवेशन में दूसरे दिन मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए जिन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से पूरे देश के युवाओं को एक नई दिशा दिखाई है , पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजा बरार , एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और बाक्सर विजेन्द्र सिंह , सिंगर मामे खान कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत की जिसमे सामाजिक न्याय,वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य, विपक्ष की भूमिका,नेतृत्व विकास परिचर्चा,कमजोर होते लोकतंत्र और न्याय व्यवस्था पर चर्चा,भारत जोड़ो यात्रा समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की ।।


