Jan Samvad Express
Breaking News
Breaking Newsउज्जैन संभागदेवासमध्यप्रदेशराज्य

नगर में पालकी में सवार होकर निकलेंगे बाल गोपाल ,पूरे नगर में निकाला जाएगा यादव समाज द्वारा चल समारोह

भोरासा निप्र नगर में जन्माष्टमी पर्व एक अलग ही अनूठे अंदाज में मनाया जाएगा जहां बड़े हनुमान चौक में मटकी फोड़ आयोजन रखा जाएगा वही पूरे नगर में बच्चों द्वारा मटकी फोड़ आयोजन भी रखा जाएगा वही नगर के सभी द्वारकाधीश मंदिरों को रंगाई पुताई कर लाइट्स सज्जा की गई है तो यादव अहिर समाज द्वारा भी भगवान कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर काफी उत्साह है इसी को लेकर यादव समाज द्वारा नगर मे एक चल समारोह  निकाला जाएगा जिसको लेकर एक लड्डू गोपाल की पंचधातु की मूर्ति जिसका आकर्षक सिंगार नग हीरे मोतियों से किया गया है जिन्हें इस बार फूलों से सजी पालकी में विराजमान कर नगर में जुलूस के रूप में घुमाया जाएगा वहीं इस जुलूस में बाहर से नासिक पैटर्न के ढोल रहेंगे एव मध्य प्रदेश का जाना माना बैंड नर्सिंगा अपनी अलग छवि बनाए रखेगा ढोल तासे घोड़ी बग्गी कई आकर्षक चीजें बुलाई गई है जिसको लेकर नगर में एक उत्साह का माहौल बना हुआ है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्यशोभायात्रा एवं चल समारोह नगर भौंरासा में पंच धातु से निर्मित एवं विभिन्न प्रकार के हीरे जवाराहतों  से श्रंगारित, विशेष आकर्षित, मनमोहित करने वाली  भगवान श्री लड्डू गोपाल की  पालकी निकाली जाएगी जिसमें आप सभी महानुभाव सादर आमंत्रित हैं आज शाम को  समय- शाम 5 बजे एक चल समारोह खेडे से शुरू होगा जो पूरे नगर मैं नन्हे मोहल्ले से होते हुए यादव मोहल्ला ,चौधरी मोहल्ला, ठाकुर मोहल्ला, से छोटे हनुमान चौक ,बस स्टैंड ,होते हुए एमजी रोड से बड़े हनुमान चौक पहुंचेगी जहां पर भव्य आरती के बाद इस चल समारोह का समापन होगा

Related posts

देवास एनएसयूआई कार्यकर्ता ने रोड पर फूल बरसा कर किया विरोध प्रदर्शन

jansamvadexpress

भौरांसा नगर में लीकेज करंट के निराकरण हेतु विशेष अभियान, 4 वितरण केंद्र 7 टीम 100 कर्मचारी ढूंढने निकले नगर के थंबो में करंट

jansamvadexpress

COP28 में शामिल होने दुबई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

jansamvadexpress

Leave a Comment

Please enter an Access Token